Kanha National Park News: मध्य प्रदेश का कान्हा नेशनल पार्क अपनी जैव विविधता के लिए जाना जाता है. यहां पर कई तरह के वन्य प्राणी हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. कुछ ऐसे भी वन्य प्राणी हैं, जो विलुप्ति की कगार पर हैं. लेकिन, नेशनल पार्क की शोभा बढ़ा रहे हैं. एक ऐसे ही जीव के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जो दिखने में क्यूट है. उसके शरीर पर कटीले कांटे होते हैं. ये कांटे इतने खतरनाक होते हैं कि किसी की जान तक ले सकते हैं. लेकिन, बाघ का ये फेवरेट शिकार है.
परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम डोंगरिया के रहने वाले अशोक कटरे वन्य जीव प्रेमी है. उन्होंने बताया कि दुर्लभ वन्य प्राणी सााही कान्हा नेशनल पार्क से जुड़े इलाकों में आज भी दिखाई देता है. पहले इस वन्य प्राणी का शिकार काफी होता था. ऐसे में अब यह विलुप्ति की कगार पर है. उसके कांटों को आज भी आदिवासी समुदाय के लोग सहेज कर रखते हैं.
अब जानिए क्या होता है साही
साही को अंग्रेजी में पॉर्क्यूपाइन कहते हैं. इसके शरीर पर बड़े-बड़े कांटे होते हैं, जिसे शूल कहते हैं. यह जीव की रक्षा के लिए होते हैं, जिसकी लंबाई करीब 30 सेमी की होती है. जहां पर साही रहते हैं, उसके आसपास इसके कांटे दिखने लग जाते हैं. साही जब अपने ऊपर कोई खतरा महसूस करता है, तब अपने बचाव की कोशिश करता है, फिर वह अपने नुकीले कांटे को खड़ा कर पीछे की ओर दौड़कर अटैक करता है.
बाघ का पसंदीदा खाना
साही भले ही कांटेदार हो, लेकिन बाघ की नजर में आ जाए, तो उसका शिकार होना तय है. सेही बाघ का पसंदीदा खाना माना जाता है. लेकिन, बाघ को भी इसकी कीमत चुकानी पड़ती है. दरअसल, उसके शिकार के दौरान बाघ के मुंह कांटे चुभ जाते हैं और कई बार तो छेद होने के कारण खून तक निकल आता है.
साही का फेवरेट फूड क्या?
अब आप सोच रहे होंगे कि साही क्या खाता है? आपको बता दें कि सेही एक शाकाहारी वन्य प्राणी है, जो अनाज, फल, पौधों की जड़ें और उनकी छाल को खाता है. इससे उसे कैल्शियम मिलता है, जो उसके शूलों को मजबूती देता है.
दिन में आराम और रात में काम
साही की खासियत ये भी है कि यह दिन के समय में किसी पेड़ की खोह, घनी झाड़ियों में या जंगलों के बीच में छिपा रहता है और आराम करता है. ये रात में निकलकर भोजन करता है. बता दें कि मादा साही एक बार में 2 से 4 बच्चों को जन्म देती है.