केला फसल बीमा की मांग पर किसान का अर्धनग्न प्रदर्शन: रेणुका मंडी में कल प्रदर्शन, जिले के किसान होंगे शामिल – Burhanpur (MP) News

केला फसल बीमा की मांग पर किसान का अर्धनग्न प्रदर्शन:  रेणुका मंडी में कल प्रदर्शन, जिले के किसान होंगे शामिल – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर में केला फसल का उचित मूल्य और बीमा नहीं मिलने से नाराज खकनार के किसान किशोर वासनकर पिछले कुछ दिनों से शर्ट और चप्पल त्यागकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर जिले के किसान 23 अक्टूबर को रेणुका कृषि उपज मंडी में बड़ा प्रदर्शन करेंग

.

आंदोलन की तैयारी के तहत बुधवार शाम किसान किशोर वासनकर कुछ अन्य किसानों के साथ बुरहानपुर पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर हर्ष सिंह से मुलाकात कर आंदोलन की जानकारी दी। किसान प्रदीप चौकसे ने बताया कि 23 अक्टूबर को बड़ी संख्या में किसान बुरहानपुर पहुंचेंगे।

किसान किशोर वासनकर गुरुवार सुबह 9 बजे खकनार से निकलेंगे और 11 बजे बैरियर फाटे पर पहुंचेंगे।

वहां से सभी किसान एकत्रित होकर रेणुका मंडी में विरोध प्रदर्शन करेंगे। किसानों की मुख्य मांग है कि जिले में केला फसल लगाने वाले किसानों को मौसम आधारित फसल बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि मध्य प्रदेश की सीमा से सटे केवल 10 किलोमीटर दूर रावेर में वहां की सरकार यह लाभ दे रही है। प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष संतोष महाजन ने बताया कि संघ 2019 से केला फसल के बीमा की मांग कर रहा है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बुरहानपुर जिले में केला को ‘एक जिला एक उत्पाद’ के रूप में चिन्हित किया गया है, इसके बावजूद किसानों को बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है।



Source link