खेतों में 5 फीट ऊपर 11 हजार वोल्ट का करंट: छतरपुर में ग्रामीणों ने कई बार की शिकायत, बिजली विभाग नहीं ले रहा सुध, करंट से 5 पांच गायों की हुई थी मौत – Chhatarpur (MP) News

खेतों में 5 फीट ऊपर 11 हजार वोल्ट का करंट:  छतरपुर में ग्रामीणों ने कई बार की शिकायत, बिजली विभाग नहीं ले रहा सुध, करंट से 5 पांच गायों की हुई थी मौत – Chhatarpur (MP) News



छतरपुर जिले के गठेवरा गांव में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। यहां खेतों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन के तार जमीन से मात्र 5 से 8 फीट की ऊंचाई पर लटके हुए हैं। ग्रामीणों ने कई बार विभाग से इसकी शिकायत की है लेकिन विभाग उनकी सु

.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजली के तारों में कई जगह जोड़ हैं। ये तार 5 फीट की ऊंचाई पर हैं और खंभे गिरने की स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। ये तार खेतों के ऊपर से गुजरते हैं, जिनके नीचे से पशु, ग्रामीण और ट्रैक्टर गुजरते हैं। वर्तमान में बुवाई का समय होने के कारण ट्रैक्टर चलाते समय दुर्घटना का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।

कई बार शिकायत की लेकिन नहीं हुआ सुधार

ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग को इस संबंध में सूचित किया, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं किया गया। किसान गोविंदी ने बताया कि उनके खेत के ऊपर से भी 11 हजार वोल्ट की लाइन गुजर रही है, जिसके तार जमीन से महज 5 फीट ऊपर हैं। उन्होंने विभाग को सूचना दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पहले 5 गायों की करंट से हुई मौत

पूर्व में इसी क्षेत्र में बिजली के तार टूटने से पांच गायों की करंट लगने से मौत हो चुकी है। तब भी 11 हजार वोल्ट का तार पांच दिनों तक जमीन पर पड़ा रहा और विभाग ने सूचना के बावजूद उसे ठीक नहीं किया। यह लाइन गठेवरा से सिमरिया गांव तक जाती है।

बिजली विभाग के मेंटेनेंस प्रभारी जेई अमर श्रीवास्तव से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं, लाइनमैन बंसी यादव ने बताया कि वे मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे और आवश्यक सुधार कराएंगे।



Source link