छिंदवाड़ा में भक्ति और दीपों का उत्सव इस वर्ष भी शहर के छोटी बाजार स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री सत्यधर्म मंडल श्रीराम मंदिर, बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट एवं श्रीरामलीला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आज बुधवार, 22 अक्टूबर को दे
.
ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकुल सोनी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6 बजे होगा। इस दौरान सभी श्रद्धालु सपरिवार एकत्रित होकर भगवान श्रीराम के चरणों में दीपोत्सव और गोवर्धन पूजन करेंगे। ट्रस्ट की ओर से धर्मप्रेमी नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे सपरिवार पांच दीपक लेकर आएं, जिन्हें सामूहिक रूप से प्रज्वलित कर देव दीपावली मनाई जाएगी।
रात्रि में संगीतमय भजन संध्या रात्रि 9 बजे से श्रीरामलीला रंगमंच के समक्ष श्री श्री मां भगवती देवी जागरण ग्रुप द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। भक्तों के लिए विशेष आरती और भजन संध्या का आयोजन किया गया है। दिनभर श्री गोवर्धन परिक्रमा पूजन का आयोजन भी मंदिर परिसर में होगा।
ट्रस्ट के सचिव सतीश दुबे ‘लाला’ ने बताया कि यह पर्व धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक एकता और भक्ति भाव का प्रतीक है। उन्होंने नगरवासियों से कार्यक्रम में अधिकाधिक उपस्थिति की अपील की है।