पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मंगलवार शाम बागेश्वर धाम पहुंचे। उन्होंने बागेश्वर बालाजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और महाराज श्री से भेंट की। यह यात्रा डबरा में फरवरी में होने वाली तीन दिवसीय हनुमंत कथा के संकल्प के लिए थी।भेंट के दौरान, पूर्व गृहमंत
.
इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य डबरा में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम की रूपरेखा तय करना था।बागेश्वर महाराज ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से जानकारी दी कि डबरा में एक विशाल आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने इसे प्रयागराज महाकुंभ की तर्ज पर ‘द्वितीय महाकुंभ’ बताया, जो 14 फरवरी से 20 फरवरी तक चलेगा।
इस दौरान बागेश्वर महाराज ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए तीन दिन की श्री हनुमंत कथा का आयोजन करेंगे। इस कार्यक्रम में देश के कई बड़े साधु-संत और गणमान्य लोग भी शामिल होने की उम्मीद है। पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा डबरा में नवग्रह की स्थापना भी करेंगे। श्रद्धालुओं ने नारियल भेंट कर बालाजी के चरणों में इस कथा का संकल्प लिया। यह आयोजन चंबल क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम माना जा रहा है।