Bhopal News: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौ संवर्धन, प्राकृतिक खेती और लाडली बहना योजना जैसे मुद्दों पर खुलकर राय रखी. उन्होंने कहा कि गौशालाएं गायों की सच्ची रक्षा नहीं कर पातीं, बल्कि किसान ही इनकी असली ढाल हैं. भारती ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से इस पर चर्चा की है. उन्होंने सुझाव दिया कि बीमार गायों को ही गौशालाओं में रखा जाए, जबकि स्वस्थ गायों का ध्यान किसानों पर छोड़ा जाए.
मध्य प्रदेश में गौ संवर्धन के लिए व्यापक संशोधन की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा, “किसानों को जमीन के साथ आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए. कम से कम 10 हजार रुपये महीना देकर उन्हें मजबूत बनाएं. जन जागरण अभियान चलाकर गौ और गंगा संरक्षण को जोड़ा जाए. प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देकर गंगा में रासायनिक प्रदूषण रोका जा सकता है.”
लाडली बहनों को दें दो गाय
लाडली बहना योजना पर बोलते हुए उमा भारती ने कहा, “लाडली बहनों को दो-दो गायें देकर उनकी आय बढ़ाई जाए. मैंने पूर्व मंत्री लाखन पटेल से इस पर बात की है. सभी सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी गायें वितरित करें.”
2029 में चुनाव लड़ने की इच्छा
उमा भारती ने स्पष्ट किया कि वे राजनीतिक हाशिए पर नहीं हैं, बल्कि उनका काम जारी है. 2029 के लोकसभा चुनाव में झांसी से लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए बोलीं, “मेरा दिल झांसी में बसता है.”
गौ संवर्धन अभियान चलाएंगी
गोपाष्टमी यानी 29 अक्टूबर को गौ संवर्धन अभियान चलाने और अयोध्या में सभा आयोजित करने का ऐलान किया. 4 नवंबर को गंगा की निर्मलता के लिए सभी राज्यों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने की योजना है. उन्होंने इसे आत्मनिर्भरता का बड़ा कदम बताते हुए किसानों को इसमें शामिल करने पर जोर दिया.
सीएम के बयान पर बोलीं…
सीएम डॉ. मोहन यादव के ‘कृष्ण गोपाल’ और ‘माखन चोर’ वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए बोलीं, “राजनेताओं को इससे बचना चाहिए. यह संतों का विषय है. मोहन जी भोले भंडारी हैं, झूमकर बोलते हैं. मैंने उनका भाषण सुना. शास्त्रों में कृष्ण को माखन चोर कहा जाता है, लेकिन नेताओं के लिए अनुचित है.”
बनी रहे ये जुगल जोड़ी..
पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी की तारीफ करते हुए बोलीं, “सनातन काल से चली आ रही जुगल जोड़ी है. अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उन्होंने देश के लिए जो किया, उसके लिए धन्यवाद. राम मंदिर जैसे एजेंडे पूरे किए. दोनों को आशीर्वाद, जुगल जोड़ी बनी रहे.” प्रेस कॉन्फ्रेंस में उमा भारती ने गौ संवर्धन को आत्मनिर्भर भारत का आधार बताया.