रीवा शहर के विंध्य विहार कॉलोनी में चोरों ने एक किराएदार के सूने घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली। चोर घर में खड़ी बाइक, सोने-चांदी के गहने और नकदी समेत गैस सिलेंडर तक उठा ले गए। पूरी वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामल
.
फरियादी रविकांत चौधरी (27) पिता अशोक कुमार निवासी विंध्य विहार कॉलोनी ने बताया कि वह ऑटो चलाने का काम करता है और परिवार सहित किराए के मकान में रहता है।
उन्होंने बताया 17 अक्टूबर को बाबा के निधन पर हम सभी लोग गांव मटीमा (सेमरिया) गए थे। 22 अक्टूबर की सुबह पड़ोसी आंटी ने फोन कर बताया कि कमरे का ताला टूटा है।
रविकांत जब घर पहुंचे तो देखा कि बाउंड्री में खड़ी HF डीलक्स बाइक (MP17 ZA 1599) गायब थी। कमरे का ताला टूटा हुआ था और बक्से में रखे गहने, नकदी और अन्य सामान चोरी हो चुके थे। यहां तक कि किचन से गैस सिलेंडर भी गायब था।
चोरी का वीडियो फुटेज सामने आया आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की वारदात कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है।सिविल लाइन थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि चोरों ने 20 और 21 अक्टूबर की दरम्यानी रात घटना को अंजाम दिया। चोरी गए सामान की कुल कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।