Last Updated:
Rajai Cleaning Tips: सर्दियों में रजाई धोना मुश्किल होता है, लेकिन घरेलू उपायों से आप बिना धोए रजाई को नई जैसी बना सकते हैं. रजाई पर कवर चढ़ाना भी सफाई बनाए रखने का बढ़िया तरीका है. थोड़ी समझदारी से रजाई को नया जैसा बनाए रखें और नींद को सुकून भरा बनाएं.
Winter Tips: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हर घर में रजाइयां बाहर निकल आती हैं. ठंड से बचाव के लिए ये सबसे ज़रूरी साथी बन जाती हैं, लेकिन जैसे-जैसे इस्तेमाल बढ़ता है. रजाई पर धूल, दाग और नमी की परतें जम जाती हैं. भारी-भरकम रजाई को धोना न सिर्फ़ मुश्किल, बल्कि समय लेने वाला काम भी होता है. ऐसे में कुछ स्मार्ट और घरेलू टिप्स की मदद से आप बिना धोए रजाई को एकदम नई जैसी साफ़ और खुशबूदार बना सकते हैं.
सर्दियों में रजाई में नमी और बदबू सबसे बड़ी समस्या होती है. ऐसे में बेकिंग सोडा आपके लिए कारगर उपाय साबित हो सकता है. रजाई पर बेकिंग सोडा को हल्के हाथों से छिड़कें और लगभग 20 से 30 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद वैक्यूम क्लीनर की मदद से रजाई को अच्छी तरह साफ़ करें. यह तरीका रजाई से मॉइश्चर हटाने के साथ साथ बदबू को भी पूरी तरह खत्म कर देता है.
फैब्रिक फ्रेशनर से बढ़ाएं फ्रेशनेस
लोकल 18 से बातचीत में बघेलखंड निवासी कमला तिवारी ने बताया कि सर्दियों में बिना धोए रजाई को फ्रेश और खुशबूदार बनाए रखने के लिए फैब्रिक फ्रेशनर सबसे आसान विकल्प है. इसके लिए रजाई को खुली जगह में अच्छे से झटकें ताकि धूल-मिट्टी निकल जाए फिर हल्के हाथों से फैब्रिक फ्रेशनर स्प्रे करें. इससे रजाई न सिर्फ़ फ्रेश महकेगी बल्कि ओढ़ने में भी आरामदायक महसूस होगी.
धूप में सुखाने से मिलेगी प्राकृतिक फ्रेशनस
अगर मौसम में हल्की धूप निकल रही है तो रजाई को कुछ देर के लिए धूप में डालना सबसे नैचुरल तरीका है. धूप में रजाई को फैला कर रखें और कुछ समय बाद छड़ी से हल्के हल्के पीटें ताकि जमा हुई धूल बाहर निकल जाए. इससे रजाई का वजन हल्का महसूस होगा और बदबू भी खत्म हो जाएगी. ठंडे मौसम में यह एक किफायती और असरदार उपाय है.
रजाई पर चढ़ाएं कवर, बढ़ेगी साफ-सफाई की उम्र
रजाई को बार बार धोने की बजाय उस पर एक अच्छी क्वालिटी का कवर चढ़ाना सबसे समझदारी भरा कदम है. इससे रजाई पर धूल या दाग नहीं लगेंगे. जब कवर गंदा हो जाए तो उसे अलग निकालकर धो लें और सूखने के बाद दोबारा रजाई पर चढ़ा दें. इससे आपकी रजाई सालभर साफ, सुथरी और ताज़ा बनी रहेगी.
सर्दियों में रजाई की सफाई एक चुनौती तो है लेकिन थोड़ी समझदारी और घरेलू नुस्खों से आप इसे बेहद आसान बना सकते हैं. बेकिंग सोडा, फैब्रिक फ्रेशनर, और धूप जैसे प्राकृतिक उपायों को अपनाकर आप बिना धोए अपनी रजाई को नई जैसी चमक और खुशबू दे सकते हैं, ताकि इस ठंड में आपकी नींद भी रहे सुकून भरी और रजाई भी एकदम फ्रेश!
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें