सागर में गोबर से बना MP का सबसे बड़ा गोवर्धन पर्वत, 101 फीट लंबा…11 फीट ऊंचा, इतने बड़े श्रीकृष्ण भी

सागर में गोबर से बना MP का सबसे बड़ा गोवर्धन पर्वत, 101 फीट लंबा…11 फीट ऊंचा, इतने बड़े श्रीकृष्ण भी


Last Updated:

Sagar Goverdhan Parvat: 101 फीट लंबे और 11 फीट ऊंचे गोवर्धन पर्वत को देखने की होड़ मची रही. साथ में 31 फीट लंबे और 20 फीट चौड़े भगवान श्री कृष्णा को भी यहां बनाया गया. उनकी पूजा करने कई गांव लोग पहुंचे. मेले जैसा माहौल रहा.

Sagar News: विंध्य पर्वत की श्रृंखलाओं पर स्थित बुंदेलखंड के सागर में धर्म संस्कृति और प्रकृति से जुड़ी परंपराओं, मान्यताओं को अब और भी अधिक उत्साह आनंद के साथ निभाया जा रहा है. दिवाली के दूसरे दिन होने वाली गोवर्धन पूजा को लेकर सागर में अलग ही आस्था देखने को मिली. 101 फीट लंबे और 11 फीट ऊंचे गोवर्धन पर्वत को गोबर से बनाया गया.

इसके साथ में 31 फीट लंबे और 20 फीट चौड़े भगवान श्री कृष्णा को भी गोबर से बनाकर कलाकारों ने श्रृंगार किया. सागर में पहली बार इतनी बड़े गोवर्धन पर्वत को बनाया गया. नगर निगम ने दावा किया कि यह प्रदेश के सबसे बड़े गोवर्धन महाराज हैं, जहां पर अन्नकूट पूजन के लिए डेयरी और आसपास के कई गांव से ट्रालियों में गोबर एकत्रित कर लाया गया था.

पारंपरिक नृत्य भी हुए
सागर के हफसिली में शहर की डेयरी हैं, जहां पर कई पशुपालक अपनी गाय भैंस को रखे हुए हैं. गोवर्धन पूजा में इनके पूजन का भी बड़ा महत्व है, इसलिए गोवर्धन पूजा को खास बनाने के लिए सागर नगर निगम द्वारा इस तरह का आयोजन किया गया था. इसमें पशुपालक तो शामिल हुए ही, मोनिया नृत्य, दिवाली नृत्य, ग्वाल नृत्य, घई नृत्य भी ढोलक नगड़िया की थाप पर किया गया. वहीं, गायों के पूजन के लिए उनके पूरे शरीर को रंग-बिरंगे रंग से रंगा गया. मवेशियों को आभूषण भी पहनाए गए. फिर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई. गोवर्धन पर्वत में भी विशेष सजावट की गई. साथ ही अन्न पूजा में 56 भोग लगाए गए थे.

मेले जैसे बना दिया माहौल
यहां पर आसपास के दर्जन भर गांव के लोग गोवर्धन पूजा में शामिल होने के लिए पहुंचे. शहर से खान पान से जुड़े कुछ दुकानदारों को भी ले जाया गया था, ताकि यहां पर मेला जैसा आकार दिया जा सके. बड़े ही आनंद के साथ गोवर्धन पूजा के उत्सव को मनाया गया. नगर आयुक्त राजकुमार खत्री ने बताया, गोवर्धन पूजा का विशेष महत्व है. हमारा डेयरी स्थल भी है. इस तरह का आयोजन कर लोगों में खुशी देखने को मिल रही है. सभी लोगों में एक अलग ही आनंद की अनुभूति देखी जा रही है.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

सागर में गोबर से बना MP का सबसे बड़ा गोवर्धन पर्वत, 101 फीट लंबा…11 फीट ऊंचा



Source link