12 साल बाद घर में हुआ ऐसा…24 साल बाद पारी से मिली जीत, जिम्बाब्वे का कमाल

12 साल बाद घर में हुआ ऐसा…24 साल बाद पारी से मिली जीत, जिम्बाब्वे का कमाल


Last Updated:

Zimbabwe wins test against Afghanistan: जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को एकमात्र टेस्ट मैच में पारी और 73 रन से हरा दिया. जिम्बाब्वे की 12 साल बाद अपने घर में पहली टेस्ट जीत है जबकि 24 साल बाद उसने पहली बार किसी टीम को पारी के अंतर से हराया. मेजबान टीम ने तीन दिन के भीतर इस टेस्ट को अपने नाम कर लिया.

जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, 12 साल बाद घर में जीता टेस्ट.

नई दिल्ली. जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को तीसरे दिन ही सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया. हरारे में खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में मेजबान जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को पारी और 73 रन से हरा दिया. टेस्ट मैच में रनों के लिहाज से जिम्बाब्वे की यह पहली जीत है. घर में उसकी 12 साल बाद पहली टेस्ट जीत है जबकि 24 साल बाद उसने किसी टीम को पारी के अंतर से मात दी. जिम्बाब्वे की पहली पारी में बनाए गए 359 रन के जवाब में अफगानिस्तान की पहली पारी 127 रन पर ढेर हो गई. पहली पारी में 232 रन की बढ़त हासिल करने वाली जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में 159 रन पर ढेर हो गई. 121 रन की शानदार पारी खेलने वाले जिम्बाब्वे के बेन कर्रन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जिम्बाब्वे के लिए पिछले 8 वर्षों में पहली बार किसी ओपनर ने घरेलू टेस्ट में शतक जड़ा था.

जिम्बाब्वे ने इससे पहले साल 2013 में अपने घर पर टेस्ट में जीत दर्ज की थी. तब जिम्बाब्वे की टीम ने बांग्लादेश को हराया था. अफगानिस्तान की टीम पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी कुछ कमाल नहीं कर पाई. जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा ने अफगानिस्तान की आधी टीम अकेले आउट कर दी. ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2 विकेट चटकाए वहीं तनाका चिवंगा ने भी दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजे. जिम्बाब्वे की टेस्ट में 24 साल बाद पारी के अंतर से जीत मिली. इससे पहले उसने साल 2001 में बांग्लादेश को पारी के अंतर से मात दी थी.

जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, 12 साल बाद घर में जीता टेस्ट.

पहली पारी में रहमान ने 7 विकेट चटकाए
अफगानिस्तान के गेंदबाज जियाउर रहमान शरीफी ने पहली पारी में 7 विकेट हासिल किए. शरीफी पहली पारी में सात विपक्षी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का कारनामा करने वाले एशिया के नंबर वन बॉलर बन गए. हालांकि वो 37 साल पुराना रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. अफगानिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जियाउर रहमान शरीफी ने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने पहली पारी में 32 ओवर में 97 रन देकर 7 विकेट हासिल किए.

नरेंद्र हिरवानी के रिकॉर्ड तोड़ने से चूके शरीफी
जियाउर रहमान शरीफी भारत के पूर्व स्पिनर नरेंद्र हिरवानी के रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. हरिवानी ने डेब्यू टेस्ट के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 61 रन देकर 8 विकेट लिए थे. उन्होंने उसी मैच की दूसरी पारी में भी 8 खिलाड़ियों को आउट किया था. हिरवानी ने यह कमाल 11 जनवरी 1988 को किया था.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

12 साल बाद घर में हुआ ऐसा…24 साल बाद पारी से मिली जीत, जिम्बाब्वे का कमाल



Source link