प्लांट को एक साल में पूरा करने का टेंडर था।
धार शहर की निचली बस्तियों में पेयजल पहुंचाने के लिए 45 करोड़ रुपए का अमृत 2.0 प्रोजेक्ट धीमी गति से चल रहा है। इस योजना के तहत दिलावरा रोड पर तीन महीने पहले 15 MLD के नए फिल्टर प्लांट का काम शुरू हुआ था, लेकिन अब तक इसका बेस और फाउंडेशन भी तैयार नहीं
.
इस प्लांट को एक साल में पूरा करने का टेंडर था, लेकिन निर्माण एजेंसी की सुस्ती के कारण प्रोजेक्ट के समय पर पूरा होने पर संशय है। वहीं, योजना के तहत शहर में बनने वाली 6 नई पानी की टंकियों का निर्माण भी फिलहाल चालू नहीं हो पाया है।
तीन महीने में सिर्फ खुदाई, बारिश ने भी रोका काम नगर पालिका (नपा) द्वारा जुलाई में 15 MLD के नए फिल्टर प्लांट का काम शुरू किया गया था। ठेकेदार को निर्देश थे कि कार्य एक साल में पूरा होना चाहिए। लेकिन जमीन चयन, लेआउट और खुदाई में ही लंबा समय बर्बाद हो गया। इसके बाद बारिश के चलते तीन महीने तक निर्माण कार्य प्रभावित रहा। वर्तमान में निर्माण कार्य कर रही एजेंसी द्वारा काम में अपेक्षित तेजी नहीं दिखाई जा रही है, जिससे यह प्रोजेक्ट निर्धारित समय से काफी अधिक विलंबित हो सकता है।
फरवरी 2023 में मिली थी स्वीकृति, कई काम अटके अमृत-2.0 योजना को 24 फरवरी 2023 को स्वीकृति मिली थी और दिसंबर 2023 में एजेंसी का चयन हुआ था। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत 45 करोड़ रुपए की लागत से कई कार्य होने हैं। इनमें तालाबों का गहरीकरण, इंटेकवेल निर्माण तथा शहर में छह टंकियों का निर्माण शामिल है।
इन 6 जगहों पर बननी हैं टंकियां, काम शुरू नहीं योजना के तहत शहर में करीब 6 टंकियां बनाई जानी हैं। ये टंकियां भक्तांबर, संजय नगर, दीनदयालपुरम, सिल्वर हिल्स, खांडेराव टेकरी और होली टेकरा क्षेत्र में बनाई जानी हैं। हालांकि, इनका निर्माण फिलहाल चालू नहीं हो पाया है। प्रोजेक्ट के कई काम अभी फाइलों में ही अटके हुए हैं।
नर्मदा के पानी से भरेगा नयापुरा तालाब नए फिल्टर प्लांट का निर्माण दिलावरा रोड पर पुराने फिल्टर प्लांट के ठीक पास किया जा रहा है। इसकी डिजाइन ऐसी है कि इसमें अलग-अलग तालाबों (नटनागरा व नयापुरा तालाब) से पानी आएगा। भविष्य की कार्ययोजना के तहत, नयापुरा तालाब में नर्मदा का पानी स्टोर कर फिल्टर प्लांट तक भेजा जाएगा। इस प्रकार दो तरफ से आने वाले पानी को फिल्टर कर शहर में सप्लाई की जाएगी।
बदनावर लिफ्ट परियोजना से आएगा पानी अमृत प्रोजेक्ट में नर्मदा का पानी भी धार में देने की योजना है। यह पानी बदनावर लिफ्ट परियोजना से धार को मिलेगा। तिरला के समीप योजना को लिंक करते हुए पाइप लाइन से नर्मदा का पानी पहले नयापुरा तालाब पहुंचेगा। इससे शहर की जलसंकट की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी। प्रोजेक्ट में नए फिल्टर प्लांट सहित छह टंकियों और डिस्ट्रिब्यूटर लाइन डालने का काम शामिल है।
CMO बोले- ठेकेदार को चेतावनी देंगे नपा सीएमओ कु विश्वनाथ सिंह ने कहा, “प्रोजेक्ट के कार्य को तेज गति से करने के निर्देश दिए थे, जल्द ही टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। ठेकेदार को भी चेतावनी देंगे, ताकि तय समय में काम पूरा हो सके।”