दतिया में पंडोखर थाना अंतर्गत आने वाले गांव मैथाना पहूज के पास गुरुवार दोपहर कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। कार ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
.
मृतक की पहचान 22 वर्षीय चित्र सिंह उर्फ हल्के केवट पिता कैलाश केवट निवासी गांव मैथाना पहूज के रूप में हुई। बताया गया कि चित्र सिंह दूज पर्व का सामान खरीदने समथर गया था और वापस गांव लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचा, सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पंडोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल दतिया भेज दिया।