दमोह जिले के हटा ब्लॉक स्थित सड़क हरदुआ गांव में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में खेत में मिला है। बुधवार रात 10 बजे खेती के काम से घर से निकले युवक अखिलेश का शव गांव के वीरेंद्र राजपूत के खेत में पाया गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
.
खेत में काम करने वाले ट्रैक्टर चालक बृजेश पटेल और एक अन्य युवक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद, सुबह लगभग 3 बजे पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका व्यक्त की। मृतक अखिलेश के पिता किशन ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे ने वीरेंद्र राजपूत की सात एकड़ जमीन ठेके पर ली थी।
शव के पास विलाप करते परिजन।
शव से दूर थी चप्पल
बृजेश पटेल ने अखिलेश को कृषि कार्य के लिए बुलाया था। पिता के अनुसार, अखिलेश रात 10 बजे घर से निकला था। किशन ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो उनके बेटे का शव खेत में उल्टा पड़ा था, जबकि उसकी दोनों चप्पलें कुछ दूरी पर एक साथ रखी हुई थीं।
उन्होंने तर्क दिया कि यदि ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर से मौत हुई होती, तो चप्पलें पास में और अलग-अलग स्थानों पर होनी चाहिए थीं। चप्पलों का एक साथ रखा होना संदेह पैदा करता है। पिता ने यह भी आरोप लगाया कि बृजेश पटेल और कुणाल मुड़ा ने पहले पुलिस को सूचना दी और फोटोग्राफी करवाई, लेकिन उन्हें घटना की जानकारी बाद में दी गई।
इस देरी और चप्पलों की स्थिति के कारण उन्हें संदेह है कि घटना कहीं और हुई है और शव को खेत में लाकर रखा गया है। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

रोटरवेटर लगा ट्रैक्टर।