टीकमगढ़ में साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक साइबर जागरूकता रथ रवाना किया गया। कलेक्टर विवेक श्रोतिय और पुलिस अधीक्षक ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा महीने के तहत पुलिस बल को ‘साइबर सुरक्षा शपथ’ दिलाई। यह जागरूकता रथ पुलिस विभाग और एसबीआई के समन्वय से पूरे जिले में लोगों को जागरूक करेगा।
कलेक्टर बोले- बैंक संबंधी जानकारी शेयर न करें
कलेक्टर ने बताया कि टीकमगढ़ पुलिस और एसबीआई बैंक के संयुक्त प्रयास से यह रथ रवाना किया गया है। इस दौरान पुलिस बल और आमजन को साइबर सुरक्षा की शपथ दिलाई गई कि वे अपनी निजी बैंक संबंधी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति से साझा नहीं करेंगे और स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करेंगे।
यह जागरूकता रथ शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों से गुजरेगा। नुक्कड़ नाटक, लाउडस्पीकर संदेश और वाहन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से आमजन को साइबर अपराधों और उनके प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने, साइबर अपराधों से बचाव और सतर्कता बरतने के उपायों की जानकारी देना है। पुलिस अधीक्षक ने जोर दिया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और भविष्य में भी बैंकों और विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से नागरिकों को डिजिटल सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाया जाएगा।
कार्यक्रम में नगरपालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल, एसबीआई बैंक से कैलाश नारायण आर्य, वीरेंद्र चौरसिया, अर्श खरे, फैजल मिर्जा, नशीम सिद्दकी सहित पुलिस कार्यालय और साइबर सेल का स्टाफ उपस्थित रहा।