पेंट हाउस में मंदिर की ज्योत से लगी आग: पूजा घर में लगा था भोग, अदंर ही मरे मिले चूहे; इंदौर में कांग्रेस नेता की दम घुटने से हुई थी मौत – Indore News

पेंट हाउस में मंदिर की ज्योत से लगी आग:  पूजा घर में लगा था भोग, अदंर ही मरे मिले चूहे; इंदौर में कांग्रेस नेता की दम घुटने से हुई थी मौत – Indore News


इंदौर के लसूडिया इलाके में गुरुवार अलसुबह सौम्या व्हीकल शोरूम के पेंट हाउस में आग लग गई, जिसमें शोरूम के मालिक प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने से मौत हो गई। उनकी 15 वर्षीय बेटी सौम्या को गंभीर हालत में बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय श

.

आग फैलने से बेडरूम में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया।

दम घुटने से हुई मौत

जानकारी के अनुसार, प्रवेश अग्रवाल अपनी बेटी को लेने पेंट हाउस के पीछे की तरफ गए थे। वहां धुएं में घिर जाने के कारण वे अंदर ही बेहोश हो गए। कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने सीपीआर देने का प्रयास किया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के पीछे मंदिर में लगी अखंड ज्योत और पेंट हाउस में मृत चूहों की वजह से आग फैलने की संभावना है।

छत पर बने गेट से बाहर निकलना पड़ा

पेंट हाउस हाई सिक्योरिटी से लैस था। यहां डोर कैमरा और फिंगरप्रिंट लॉक लगे हुए थे। लेकिन आग के समय परिवार के किसी सदस्य को मेन गेट तक पहुंचने में मुश्किल हुई। परिवार को छत पर बने गेट से बाहर निकलना पड़ा। हालांकि धुएं की वजह से दोनों बेटियों के कमरे तक पहुंचने में काफी समय लगा, और इसी दौरान प्रवेश अग्रवाल धुएं में घिर गए।

सौम्या की हालत गंभीर है, बॉम्बे हॉस्पिटल में उसका इलाज किया जा रहा है।

सौम्या की हालत गंभीर है, बॉम्बे हॉस्पिटल में उसका इलाज किया जा रहा है।

10 मिनट में सौम्या को बाहर लाए

हादसे के समय शोरूम में तीन कर्मचारी मौजूद थे- रघुनाथ उर्फ रघु, जयराम और एक अन्य कर्मचारी। उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई। रघु ने टीआई तारेश सोनी को कॉल किया। टीआई ने 5 मिनट में एफआरवी टीम भेजी और 10 मिनट के अंदर सौम्या को सुरक्षित नीचे लाया गया।

शार्ट सर्किट जैसे कोई अन्य सबूत नहीं मिले।

शार्ट सर्किट जैसे कोई अन्य सबूत नहीं मिले।

शार्ट सर्किट जैसे कोई अन्य सबूत नहीं

फायर ब्रिगेड और एफएसएल टीम मौके पर मौजूद रही। पेंट हाउस में मृत चूहे भी मिले, जिससे आशंका है कि उन्होंने भोग के सामान पर ज्योत गिरा दी, जिससे आग लगी। शार्ट सर्किट जैसे कोई अन्य सबूत नहीं मिले। टीआई सोनी के मुताबिक आग की शुरुआत मंदिर की तरफ से हुई, जबकि बाकी कमरे में आग बाद में फैली।

पेंट हाउस में काम करने वाली कविता और वर्षा सोनकर सुबह करीब 9 बजे पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि ऊपर जाकर देखा तो सब कुछ बिखरा हुआ था। वर्षा ने कहा कि मालिक का चेहरा अब उन्हें कभी नहीं दिखेगा और वह दोनों बेटियों के साथ हमेशा खुश रहते थे। उन्होंने मालिक के साथ बिताए सुखद पल याद कर रोते हुए कहा कि दीपावली पर उन्हें इनाम भी दिया गया था।

ये खबर भी पढ़ें…

धुएं से दम घुटा, बड़ी बेटी गंभीर; अखंड ज्योत से लगी थी पेंटहाउस में आग

कांग्रेस नेता की दम घुटने से मौत हो गई।

कांग्रेस नेता की दम घुटने से मौत हो गई।

इंदौर में पेंटहाउस में आग लगने से नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रवेश अग्रवाल की मौत हो गई। उनकी बड़ी बेटी सौम्या झुलस गई है, उसकी हालत गंभीर है। हादसा गुरुवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। पूरी खबर पढ़ें…



Source link