शाजापुर की मंडियों में खरीदी का मुहूर्त: ₹4601.25 में बिकी सोयाबीन की प्रथम उपज, विधायक बोले- बक्सूखेड़ी में छह माह में बनेगी आलू-प्याज मंडी – shajapur (MP) News

शाजापुर की मंडियों में खरीदी का मुहूर्त:  ₹4601.25 में बिकी सोयाबीन की प्रथम उपज, विधायक बोले- बक्सूखेड़ी में छह माह में बनेगी आलू-प्याज मंडी – shajapur (MP) News


शाजापुर जिले की कृषि उपज मंडियों में शुक्रवार को दो कार्यक्रम किए गए। शाजापुर मंडी में नए सोयाबीन की खरीदी का मुहूर्त हुआ, जबकि मोहन बड़ोदिया मंडी में भावांतर भुगतान योजना का शुभारंभ किया गया।

.

शाजापुर कृषि उपज मंडी समिति में आयोजित सोयाबीन मुहूर्त खरीदी कार्यक्रम में विधायक अरुण भिमावद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), भारसाधक अधिकारी, मंडी समिति के अधिकारी-कर्मचारी और व्यापारी संघ पदाधिकारी भी मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत मंडी परिसर स्थित गणेश मंदिर में पूजन-अर्चन से हुई। इसके बाद बैलगाड़ियों से सोयाबीन लेकर आए 13 किसानों की पर्चियां डाली गईं। ग्राम टुकराना निवासी किसान दिनेश पुत्र आत्माराम सोराष्ट्रिय की पर्ची सबसे पहले निकली।

उनकी 7 क्विंटल सोयाबीन की उच्चतम बोली 4601.25 रुपए प्रति क्विंटल भिमावद ट्रेडिंग कंपनी ने लगाई। इसी दर पर अशोक शर्मा और प्रेमदास बैरागी की उपज भी खरीदी गई।

इस अवसर पर विधायक भिमावद ने घोषणा की कि बक्सूखेड़ी में आधुनिक आलू-प्याज मंडी का निर्माण छह माह में पूरा किया जाएगा और उसे अनाज मंडी से जोड़ने के लिए बायपास सड़क भी बनेगी। इसी दिन मोहन बड़ोदिया कृषि उपज मंडी में भावांतर योजना का भी शुभारंभ किया गया।

देखिए तस्वीरें



Source link