अशोकनगर के चंदेरी थाना क्षेत्र में एक 30 वर्षीय युवती ने अपने मंगेतर पर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
युवती ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले उसकी पहचान उसी के घर से कुछ दूरी पर रहने वाले एक युवक से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और नजदीकियां बढ़ीं। आरोपी ने युवती को शादी का प्रस्ताव दिया, जिसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से 3 फरवरी 2025 को मंदिर में उनका रोका समारोह हुआ था।
पीड़िता के अनुसार, रोका होने के बाद आरोपी उसके घर आया और शादी का भरोसा दिलाकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद भी कई मौकों पर आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बनाए। 5 मई को दोनों की सगाई और गोद भराई का कार्यक्रम भी हुआ था।
अगस्त महीने से बनाई दूरी हालांकि, अगस्त महीने के बाद आरोपी ने पीड़िता से दूरी बनाना शुरू कर दिया और उसके फोन कॉल्स उठाना बंद कर दिए। जब पीड़िता ने परिवार और समाज के लोगों के माध्यम से बात करने की कोशिश की, तो आरोपी पक्ष ने शादी से साफ इनकार कर दिया और लेन-देन भी लौटा दिया।
इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी पेशे से गायक है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई प्रसिद्ध गायकों के साथ तस्वीरें साझा कर चुका है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।