सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम दो बड़े बदलाव के साथ उतरी है. आखिरकार कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल ही गया. कुलदीप को खिलाने के लिए नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर किया गया है तो अर्शदीप सिंह को आराम देकर प्रसिद्ध कृष्णा को खिलाया गया है. दोनों ही खिलाड़ी शुरुआती दोनों मैच की अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं थे. ऑस्ट्रेलिया ने जेवियर बार्टलेट की जगह नाथन एलिस को खिलाया है.
इससे पहले भारत लगातार 18वीं बार टॉस हार गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतते ही पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. आपको बता दें कि 19 नवंबर 2023 को हुए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से शुरू हुआ भारत के टॉस हारने का सिलसिला बदस्तूर जारी है, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
ऑस्ट्रेलिया के पास इतिहास रचने का मौका
कंगारुओं के पास पहली बार वनडे सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ करने का मौका होगा. क्रिकेट इतिहास में भारत आज तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे सीरीज के सारे मैच नहीं हारा है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने पिछले छह मैच जीतकर इस मुकाबले में उतरी है.
नीचे देखें दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन…
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैट शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कॉनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड
भारत का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), जोस इंग्लिस (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जैक एडवर्ड्स, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा और मैट कुहनेमैन