जीत के 3 हीरो… जिनकी वजह से सिडनी में मिली जीत, नहीं तो हो जाता क्लीन स्वीप

जीत के 3 हीरो… जिनकी वजह से सिडनी में मिली जीत, नहीं तो हो जाता क्लीन स्वीप


Last Updated:

3 heroes team india: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे जीतकर भारत क्लीनस्वीप होने से बच गया. सिडनी में भारत को जीत दिलाने में उसके तीन खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई. अगर ये खिलाड़ी आगे बढ़कर जिम्मेदारी नहीं लेते तो शायद भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में सफाया हो जाता.

सिडनी वनडे में भारत की जीत में 3 स्टार रहे. पहले गेंदबाजी में हर्षित राणा (Harshit Rana) ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 250 से कम स्कोर पर रोका. उसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रिकॉर्ड पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीन ली. रोहित ने जहां शतक जड़ा वहीं कोहली ने अर्धशतक जड़कर भारत को यादगार जीत दिलाई. हालांकि भारत सीरीज तो नहीं जीत पाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में जीत से समापन जरूर किया. ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली.

Rohit Sharma, Virat Kohli, Harshit Rana, india vs Australia, IND vs AUS, IND vs AUS ODI, Team india, 3 heroes team india, team india 3 heroes, 3 india heroes vs Australia, india tour of Australia, रोहित शर्मा, विराट कोहली

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 125 गेंद पर नाबाद 121 रन बनाए जिसमें 13 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. कोहली ने 81 गेंद पर नाबाद 74 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए.दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 168 रन की अटूट साझेदारी की मदद से भारत ने 38.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया. इस तरह से उसने ऑस्ट्रेलिया की क्लीन स्वीप करने की मंशा पर भी पानी फेर दिया जो पहले दो मैच जीत कर तीन मैच की सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका था.रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 168 रन की साझेदारी की. दोनों आखिरी तक आउट नहीं हुए.

Rohit Sharma, Virat Kohli, Harshit Rana, india vs Australia, IND vs AUS, IND vs AUS ODI, Team india, 3 heroes team india, team india 3 heroes, 3 india heroes vs Australia, india tour of Australia, रोहित शर्मा, विराट कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित की शानदार बैटिंग से पहले तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 39 रन देकर चार विकेट लेकर अपनी क्षमता का परिचय दिया. जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर सिमट गई.

Rohit Sharma, Virat Kohli, Harshit Rana, india vs Australia, IND vs AUS, IND vs AUS ODI, Team india, 3 heroes team india, team india 3 heroes, 3 india heroes vs Australia, india tour of Australia, रोहित शर्मा, विराट कोहली

एडिलेड में खेले गए दूसरे मैच में 73 रन बनाने वाले रोहित ने अधिक आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का 33वां शतक लगाया. यह उनका 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक था. पहले दो मैच में खाता खोलने में नाकाम रहे कोहली अधिक प्रतिबद्ध दिखे. वनडे क्रिकेट के बेताज बादशाह ने अपने करियर का 75वां अर्धशतक लगाया. वह वनडे में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं.

Rohit Sharma, Virat Kohli, Harshit Rana, india vs Australia, IND vs AUS, IND vs AUS ODI, Team india, 3 heroes team india, team india 3 heroes, 3 india heroes vs Australia, india tour of Australia, रोहित शर्मा, विराट कोहली

हर्षित राणा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच से अच्छी गति और उछाल हासिल की तथा प्रभावशाली प्रदर्शन करके अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया. उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने दो जबकि मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया.

Rohit Sharma, Virat Kohli, Harshit Rana, india vs Australia, IND vs AUS, IND vs AUS ODI, Team india, 3 heroes team india, team india 3 heroes, 3 india heroes vs Australia, india tour of Australia, रोहित शर्मा, विराट कोहली

भारत की फील्डिंग शानदार रही और उसके खिलाड़ियों ने कुछ दर्शनीय कैच लिए. वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट (30) को आउट करने के लिए विराट कोहली ने बैकवर्ड पॉइंट पर जो कैच लिया, उसे सर्वश्रेष्ठ रिफ्लेक्स कैच में गिना जा सकता है. इन खिलाड़ियों ने भारत का क्लीन स्वीप होने से बचा लिया.

homesports

जीत के 3 हीरो… जिनकी वजह से सिडनी में मिली जीत, नहीं तो हो जाता क्लीन स्वीप



Source link