Last Updated:
Shreyas Iyer Injury: सिडनी वनडे में श्रेयस अय्यर ने एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ा लेकिन गिरने से गंभीर चोटिल हो गए, फीजियो को मैदान पर आना पड़ा और उन्हें बाहर ले जाना पड़ा.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ा झटका लगा. टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर एक कैच पकड़ने की कोशिश में बुरी तरह से चोटिल हो गए. एलेक्स कैरी के हवाई शॉट पर उन्होंने पीछे की तरफ दौड़ लगाया और कैच लेने के बाद बैलेंस खो बैठे. जमीन पर बुरी तरह से गिरने के बाद वो दर्द से छटपटाते नजर आए. श्रेयस अय्यर जब नीचे गिरे तो भागे भागे फीजियो मैदान पर पहुंचे. चोट गंभीर थी और उनको मैदान से कंधे के सहारे बाहर ले जाना पड़ा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. मैच में 33.4 ओवर में हर्षित राणा की बॉल पर ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी आउट होकर लौटे. 24 रन पर खेल रहे इस बैटर ने हवा में शॉट लगाया था और श्रेयस अय्यर ने पीछे की तरफ दौड़ लगाते हुए एक गजब का कैच पकड़ा लेकिन इस दौरान वो बुरा तरह से चोटिल हो गए.
Shreyas SUPERMAN Iyer! 💪