क्यूआर कोड स्कैन कर बन सकते हैं ट्रैफिक प्रहरी: खुद तय कर सकते हैं टाइम और प्लेस, पुलिस देगी जैकेट-सिटी – Indore News

क्यूआर कोड स्कैन कर बन सकते हैं ट्रैफिक प्रहरी:  खुद तय कर सकते हैं टाइम और प्लेस, पुलिस देगी जैकेट-सिटी – Indore News


इंदौर में अब क्यूआर कोड स्केन करके ट्रैफिक प्रहरी बन सकते हैं। इसके लिए गूगल फॉर्म भरना होगा, जिसमें वे ट्रैफिक संभालने का टाइम और प्लेस तय कर सकते हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस जैकेट, सिटी, लाइट बेटन, बेच भी उपलब्ध कराएगी। ट्रैफिक प्रहरी बनकर लोग ट

.

इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने सुगम और सुरक्षित ट्रैफिक के लिए जनसहभागिता की दिशा में एक अभिनव पहल की है। इसमें आपका समय, आपका सहयोग, आपका चौराहा सुगम ट्रैफिक हम सब की जिम्मेदारी का संदेश दिया है। एडिशनल डीसीपी आनंद कलादगी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने इस अभिनव पहल की शुरुआत की है। उनका कहना है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को यातायात प्रबंधन एवं नियम पालन की प्रक्रिया में सहभागी बनाना है, ताकि शहर में सुचारू एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था स्थापित की जा सके।

क्यूआर कोड के माध्यम से भर सकते है गूगल फॉर्म

  • ट्रैफिक प्रहरी बनने के लिए पुलिस ने क्यूआर कोड जारी किया है।
  • इस क्यूआर कोड को स्केन करने पर एक गूगल फॉर्म आएगा।
  • इस गूगल फॉर्म में संबंधित व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, उम्र, जेंडर, मोबाइल नंबर, एड्रेस, कैसी की तारीख को सेवा देना चाहते हैं, सेवा का पसंदीदा समय (सुबह 9 से रात 9 बजे तक), आप ट्रैफिक वॉलंटियर के रूप में किस चौराहे पर अपने सेवा देना चाहते हैं, क्या आप किसी संगठन/स्कूल/कॉलेज से जुड़े हैं, आप अपने चौराहे के को-ऑर्डिनेटर अधिकारी से संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर डाउनलोड कर सकते हैं।
  • ये सारी डिटेल संबंधित व्यक्ति को भरना होगा। शहर के 30 चौराहों पर मौजूद रहने वाले को-ऑर्डिनेटर के नंबर भी इसमें मिल जाएंगे, ताकि वे उनसे संपर्क कर सकते हैं।
  • कॉ-ऑर्डिनेटर ट्रैफिक प्रहरी को किस प्रकार से ट्रैफिक संभालना है इसकी जानकारी भी देंगे।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्रहरी के लिए क्यूआर कोड।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्रहरी के लिए क्यूआर कोड।

पुलिस देगी सिटी-जैकेट

ट्रैफिक प्रहरी बनने वाले व्यक्ति को पुलिस की तरफ से सिटी, लाइट बेटन, जैकेट और बेच भी दिया जाएगा, ताकि वे बेहतर तरीके से ट्रैफिक संभाल सकें। इधर, उत्कृष्ट काम करने वाले ट्रैफिक प्रहरियों को सिलेक्ट कर साप्ताहिक और मासिक प्रोग्राम में उत्साहवर्धन के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।

ट्रैफिक प्रहरी के माध्यम से लोग ट्रैफिक पुलिस की मदद कर सकेंगे। जैसे चौराहों पर, त्योहारों पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में, नियमों का उल्लंघन की जानकारी देकर, एक्सीडेंट या जान की स्थिति की जानकारी देकर और आमजन में ट्रैफिक नियमों का पालन करने की जागरूकता फैला कर।



Source link