नई दिल्ली. कप्तान शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों वनडे मैचों में भारत के लिए पारी की शुरुआत की. इस दौरान उनका स्कोर 10, 9 और 24 रन ही रहा. विदेशी धरती पर खेली गई सीरीज़ में उनके 43 रन शीर्ष छह भारतीय बल्लेबाजों में सबसे कम थे. एशिया कप में भी गिल 21 सितंबर को सुपर फोर मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 28 गेंदों में 47 रनों की पारी खेलने के अलावा बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. गिल के मौजूदा बल्ले के फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन बुधवार (29 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच से उन्हें आराम देकर उनकी जगह संजू सैमसन को सलामी बल्लेबाज के तौर पर खिलाने पर विचार कर सकता है.
पहले टी20 के लिए भारत की संभावित इलेवन.
कप्तान सूर्या की फॉर्म पर रहेगी नजर
शुभमन गिल के अलावा टी20 सीरीज के दौरान एक और खिलाड़ी जिसकी फॉर्म पर सबकी नजर रहेगी, वह हैं कप्तान सूर्यकुमार यादव. सूर्या टी20 में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इस साल टी20 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा. जहां उन्होंने सभी 16 मैचों में 25 रन का आंकड़ा पार किया, लेकिन भारत के लिए उन्होंने 12 मैचों में केवल 100 रन बनाए हैं. मार्च 2021 में अपने टी20I डेब्यू के बाद से उनका सबसे खराब प्रदर्शन है.
गिल और सूर्या का फॉर्म चिंता का विषय
गिल और सूर्या का फॉर्म चिंता का विषय है. लेकिन हाल के मैचों में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे और कुलदीप यादव का प्रदर्शन एक बड़ी सकारात्मक बात है. और ये सभी बुधवार को कैनबरा में होने वाले पहले टी20I में खेलने के लिए तैयार हैं. वनडे सीरीज़ से आराम दिए जाने के बाद जसप्रीत बुमराह टी20 टीम का भी हिस्सा हैं. अहमदाबाद के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. अर्शदीप सिंह ऑस्ट्रेलिया में नई गेंद से उनका साथ देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, और हार्दिक पंड्या की टीम से अनुपस्थिति हर्षित राणा के लिए भी ऑस्ट्रेलिया में चयन के रास्ते खोल सकती है.
नीतीश कुमार रेड्डी पहले टी20 में खेलना मुश्किल
नीतीश कुमार रेड्डी भारत के लिए एक और तेज गेंदबाजी विकल्प हैं, और वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. लेकिन उनकी फिटनेस चिंता का विषय है, क्योंकि वह चोट के कारण तीसरे वनडे में नहीं खेल पाए थे. अक्षर पटेल का शुरुआती विकल्प होना तय है, लेकिन वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. जिन्हें एशिया कप में भी कोई मैच नहीं खेलने का मौका मिला था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.