प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात की 127वीं कड़ी में देशवासियों को संबोधित करते हुए भारतीय नस्ल के श्वानों (डॉग्स) के बढ़ते उपयोग पर संतोष जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि करीब 5 वर्ष पहले उन्होंने भारतीय नस्ल के डॉग्स को अपनाने की अपील क
.
प्रधानमंत्री ने बताया कि भारतीय नस्ल के श्वान हमारे परिवेश और परिस्थितियों के अनुरूप आसानी से ढल जाते हैं। देश की सुरक्षा एजेंसियां जैसे BSF और CRPF ने अपने दस्तों में भारतीय नस्ल के डॉग्स की संख्या बढ़ाई है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने ग्वालियर के टेकनपुर में स्थित BSF का नेशनल ट्रेनिंग सेंटर का जिक्र किया।
टेकनपुर में हो रहा आधुनिक प्रशिक्षण
BSF का नेशनल ट्रेनिंग सेंटर ग्वालियर के टेकनपुर में स्थित है, जहां रामपुर हाउंड (उत्तर प्रदेश) और मुधोल हाउंड (कर्नाटक व महाराष्ट्र) नस्लों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। यहां प्रशिक्षक टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की मदद से भारतीय नस्ल के डॉग्स को बेहतर तरीके से ट्रेन कर रहे हैं। इन श्वानों की क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए ट्रेनिंग मैनुअल को भी नए सिरे से तैयार किया गया है।
CRPF भी बढ़ा रही डॉग्स की संख्या
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि बेंगलुरु में स्थित CRPF के डॉग ब्रीडिंग एंड ट्रेनिंग स्कूल में मोंग्रेल्स, मुधोल हाउंड, कोम्बाई और पांडिकोना जैसी भारतीय नस्लों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह पहल सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में नहीं, बल्कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को भी सशक्त बना रही है। उन्होंने कहा इससे हमारी संस्कृति, हमारे देश के कई पहलू उभरकर सामने आते हैं।
भोपाल में सीएम डॉ मोहन यादव ने दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत वार्ड क्र. 27 के बूथ क्र. 48 पर मन की बात का प्रसारण सुना। इस दौरान स्थानीय विधायक भगवानदास सबनानी, भाजपा के शहर अध्यक्ष रविन्द्र यती, बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल मौजूद थे।
सीएम बोले- पीएम ने देश में किया सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह
भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के बूथ पर मन की बात कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव में कोटरा में लोगों के सामने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा – ‘प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कामों से देश में एक सकारात्मक ऊर्जा की धारा का प्रवाह प्रारम्भ किया हैं। भारत जैसे बड़े देश और विविधता में मन की बात के माध्यम से वो लघु भारत हमारे सामने उपस्थित कर देते हैं।’
साथ ही उन्होंने चाहे संस्कृत भाषा हो या कॉफी के उत्पाद हो या स्वाद मोदी जी हर बार मन की बात में ये ऐसे प्रसंगों को हमारे सामने लाते हैं। बता दें 11 नवंबर को मुख्यमंत्री स्वयं गुजरात जा रहे है, सरदार वल्लभ पटेल को नमन करने। इसके साथ ही मध्य प्रदेश की जनता को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
वहीं मुख्यमंत्री ने 1 नवंबर को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर हो रहे कार्यक्रमो का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया, की 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है पहले दिन जुबिन नौटियाल के कॉन्सर्ट का आयोजन किया जा रहा है साथ ही 2 दिवसीय सम्राट विक्रमादित्य के शौर्य के प्रत्यक्ष नाट्य कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।