Last Updated:
Harry Brook century: हैरी ब्रूक ने माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 135 रन की पारी खेल इंग्लैंड को 233 तक पहुंचाया, फॉल्क्स ने 4 विकेट लिए, जैमी ओवरटन ने 46 रन बनाए.
नई दिल्ली. इंग्लैंड की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में मुश्किल में हैरी ब्रूक ने शानदार शतकीय पारी खेलकर बचाया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने महज 56 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे लेकिन एक बल्लेबाज ने अकेले दम पर मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हैरी ब्रूक ने अपने 135 रनों की शानदार पारी से इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में पहले वनडे में 233 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
ब्रूक तब बल्लेबाजी करने आए जब उनकी टीम का स्कोर पांच रन पर तीन विकेट था. जैमी स्मिथ को मैट हेनरी ने पहली ही गेंद पर आउट कर दिया था. इसके बाद ज़ैक फॉल्क्स ने गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए बेन डकेट को कैच आउट कराया और जो रूट को बोल्ड कर दिया. इंग्लैंड का स्कोर 10 रन पर चार विकेट और फिर 56 रन पर छह विकेट हो गया लेकिन ब्रूक को जैमी ओवरटन का कुछ समर्थन मिला, जिन्होंने 46 रन बनाए. दोहरे अंक तक पहुंचने वाले एकमात्र अन्य बल्लेबाज थे.
A monster 💯 from the captain gives us a fighting chance.