Last Updated:
Dhar News: एमपी के धार के धामनोद में एक स्कूल संचालक और वकील विनोद डोंगले कुछ ही पलों में अरबपति बन गए और उनके डिमैट अकाउंट में 2817 करोड रुपए आ गए लेकिन उनकी यह खुशी ज्यादा समय तक नहीं रह पाई और कुछ ही समय अकाउंट में आए पैसे वापस चले गए.
नवीन मेहर(धार),
शेयर की कीमत 2 करोड़ दिखी
धामनोद के निवासी विनोद डोंगले, जो पेशे से नोटरी वकील और एक स्कूल के संचालक हैं, उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने अपना डिमैट अकाउंट लॉगिन किया. उन्होंने देखा कि उनके खाते में ‘हर्सिल एग्रो लिमिटेड’ कंपनी के 1312 शेयर, प्रति शेयर 2 करोड़ 14 लाख 74 हजार रुपए की कीमत पर दर्ज थे. इस हिसाब से उनके अकाउंट की कुल वैल्यू 28 अरब 17 करोड़ 41 लाख 29 हजार 408 रुपए (₹2817 करोड़) दिख रही थी.
भगवान ने छप्पर फाड़ कर दिया
अचानक अपने खाते में इतनी बड़ी रकम देखकर विनोद डोंगले की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्हें लगा कि भगवान ने उन्हें छप्पड़ फाड़ कर इतनी दौलत दे दी है. हालांकि, कुछ ही समय बाद उन्हें इस बात का एहसास हो गया कि शेयरों की कीमत में अचानक इतना बड़ा इजाफा नहीं हो सकता है. उन्हें आभास हो गया कि यह सब किसी टेक्निकल गलती की वजह से हुआ है, जैसा सोचा था, वैसा ही हुआ और अगले कुछ ही पलों में शेयर की वैल्यू वापस अपने मूल भाव पर लौट आई.
भले सपना था, पर बना तो अरबपति
इस पूरे मामले में विनोद डोंगले ने कहा कि उन्हें लगा कि दिवाली के बाद मां लक्ष्मी उन पर प्रसन्न हो गईं और अचानक उनके खाते में 2817 करोड़ रुपये आ गए. यह एक सपना था, जो भले ही कुछ मिनटों के लिए ही सही, लेकिन उनके अरबपति बनने का सपना तो पूरा हो ही गया. बहरहाल, इस घटना के बाद विनोद डोंगले वास्तव में अरबपति तो नहीं बन पाए, लेकिन धामनोद सहित आसपास के इलाकों में ‘चंद मिनटों के अरबपति’ के नाम से चर्चित जरूर हो गए हैं.
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें