महिंद्रा XUV 3XO
नई जनरेशन महिंद्रा XUV 3XO इस साल स्वतंत्रता दिवस पर शोकेस की गई थी, जो नए मॉड्यूलर NU_IQ प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो ICE, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को सपोर्ट करता है. नई महिंद्रा XUV 3XO विजन X कॉन्सेप्ट पर आधारित होने की संभावना है, जो फ्यूचरिस्टिक डिजाइन लैंग्वेज और एलिमेंट्स को शेयर करती है. कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक सीधा स्टांस और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, एक बंद ग्रिल, कूप जैसी रियर विंडस्क्रीन और एक स्कल्प्टेड बोनट हो सकता है.
महिंद्रा विजन X कॉन्सेप्ट
महिंद्रा विजन X कॉन्सेप्ट में एयरो-डिज़ाइन डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, लो प्रोफाइल टायर्स, व्हील आर्च पर ब्लैक क्लैडिंग, दरवाजों में शार्प क्रीज़ और फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स भी थे. नई महिंद्रा XUV 3XO का इंटीरियर भी लेआउट और फीचर्स के मामले में बड़े बदलाव देखने की उम्मीद है. चूंकि महिंद्रा का NU_IQ प्लेटफॉर्म कई पावरट्रेन के साथ कंपैटिबल है, नई XUV 3XO के आईसीई, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों के साथ आने की उम्मीद है.
मिनी महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा विजन S कॉन्सेप्ट स्कॉर्पियो लाइनअप में एक लाइफस्टाइल एसयूवी को प्रदर्शित करने की उम्मीद है. कॉन्सेप्ट में सिग्नेचर ट्विन पीक्स लोगो, उल्टे L-आकार के हेडलैम्प्स, पिक्सल-आकार के फॉग लैंप्स, रूफ माउंटेड लाइट्स (जो प्रोडक्शन मॉडल में नहीं आ सकती हैं), मोटी क्लैडिंग, 19-इंच टायर्स के साथ स्टार-आकार के व्हील्स, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स और उल्टे L टेललैम्प्स हैं.
हाल की स्पाई इमेजेज से पता चलता है कि मिनी महिंद्रा स्कॉर्पियो में डुअल स्क्रीन सेटअप, तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वर्टिकली स्टैक्ड एसी वेंट्स, सेंटर कंसोल में फिजिकल बटन, फ्रंट और सेकंड-रो में ग्रैब हैंडल्स और एक पैनोरमिक सनरूफ होगा. इंजन ऑप्शंस पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी. हालांकि, मिनी महिंद्रा स्कॉर्पियो के आईसीई, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ आने की उम्मीद है.