टी20 सीरीज से पहले भारत के लिए बुरी खबर, अचानक ICU में भर्ती हुआ सुपरस्टार बल्लेबाज, सामने आया बड़ा अपडेट

टी20 सीरीज से पहले भारत के लिए बुरी खबर, अचानक ICU में भर्ती हुआ सुपरस्टार बल्लेबाज, सामने आया बड़ा अपडेट


भारत के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर को सिडनी में अचानक एक अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है. श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान पसलियों में चोट लगी थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अब खत्म हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत तीन मैचों की यह वनडे सीरीज 1-2 से हार गया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम अब क्रिकेट के मैदान पर 29 अक्टूबर को उतरेगी. आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार यानी 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा.

अचानक ICU में भर्ती हुआ सुपरस्टार बल्लेबाज

श्रेयस अय्यर हालांकि भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन अभी वह ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के एक अस्पताल के ICU में भर्ती हैं. श्रेयस अय्यर को इंटरनल ब्लीडिंग के बाद ICU में भर्ती कराया गया है. श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का एक कैच लेने की कोशिश कर रहे थे. कैच लेने के दौरान, श्रेयस अय्यर अजीब तरह से जमीन पर गिरे और उनकी बाईं पसली में चोट लगी.

Add Zee News as a Preferred Source


ये भी पढ़ें- टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह लगाएंगे ‘अनोखा शतक’, अपने कहर से बना देंगे ये प्रचंड रिकॉर्ड!

क्या था पूरा मामला?

सिडनी वनडे में श्रेयस अय्यर ने एलेक्स कैरी का कैच लपकने के लिए विपरीत दिशा में दौड़ना शुरू किया. श्रेयस अय्यर ने गेंद लपकने के लिए छलांग लगाई और गेंद को पकड़ने में कामयाब रहे. इस बीच वह फिसल गए. श्रेयस अय्यर बाईं ओर गिरे, जिसके बाद वह पसलियों को पकड़कर दर्द से कराहते नजर आए. एक ओर एलेक्स कैरी आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तो दूसरी ओर मैदान पर गिरे श्रेयर अय्यर दर्द से छटपटा रहे थे. इसी बीच फिजियो मैदान पर आए और चोट की जांच करने के बाद श्रेयर अय्यर को अपने साथ मैदान से बाहर ले गए.

 



Source link