Last Updated:
Indias Poisonous Snakes: भारत में पाए जाने वाले जहरीले सांपों में कॉमन करैत सबसे खतरनाक माने जाते हैं. ठंड के मौसम में ये सबसे ज्यादा एक्टिव होते हैं और इनके काटने के डेढ़ घंटे के भीतर मौत हो सकती है. जानें पहचान और बचाव के तरीके.
दीपक पांडेय/खरगोन: सर्दियों का मौसम आते ही जहां इंसान गर्म कपड़ों में सिमटने लगता है, वहीं कुछ जीव-जंतु इस मौसम में ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं. इन्हीं में से एक है कॉमन करैत, जिसे “साइलेंट किलर” कहा जाता है. यह भारत के चार सबसे जहरीले सांपों में शामिल है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसके काटने के कुछ ही घंटों में व्यक्ति की मौत हो जाती है और पीड़ित को दर्द तक महसूस नहीं होता.
ठंड में गर्मी लेने आता है सांप
ठंड के दिनों में यह सांप सबसे ज्यादा एक्टिव रहता है. यह रात में बाहर निकलता है और दिनभर छिपा रहता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कॉमन करैत जमीन पर सोने वालों के लिए ज्यादा खतरा पैदा करता है. शरीर की गर्माहट महसूस कर यह पास आ जाता है और शरीर से चिपक जाता है. जैसे ही व्यक्ति करवट बदलता है, यह तुरंत काट लेता है. आमतौर पर बाइट पेट, सीने या बगल के हिस्से में होती है.
डसने पर नहीं करें ये गलती
महादेव पटेल बताते हैं कि कॉमन करैत के काटने के बाद सिर्फ डेढ़ घंटे का समय ही होता है. इस दौरान अगर मरीज को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो जान बच सकती है. लेकिन डर या घबराहट में भागने या चलने-फिरने से जहर तेजी से शरीर में फैलता है. इसलिए काटने के बाद व्यक्ति को शांत रखना बेहद जरूरी है.
रात में जमीन पर भुलकर भी नहीं सोए
पहचान के लिए एक्सपर्ट बताते हैं कि कॉमन करैत काले या भूरे रंग का होता है, जिसकी त्वचा चमकदार होती है. इसके शरीर पर सफेद धारियां बनी होती हैं जो पूंछ तक जाती हैं. यह सांप ज्यादातर चूहे और मेंढक खाता है, इसलिए खेतों और घरों के आसपास भी देखा जा सकता है. ठंड के मौसम में इससे बचाव के लिए रात में जमीन पर न सोएं और आसपास साफ-सफाई बनाए रखें.
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें