दतिया कोतवाली पुलिस ने आज (मंगलवार) एक और बदमाश को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला. जुलूस के दौरान बदमाश राजा जाटव बोलता नजर आया कि वह लॉरेंस बिश्नोई नहीं बनेगा. दरअसल 25 अक्टूबर को राजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर ईदगाह मोहल्ले में विवेक अहिरवार के घर पर फायरिंग और पत्थरबाजी की थी. पुलिस ने फायरिंग करने वाले बदमाशों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था. बदमाश राजा जाटव पर पूर्व में भी बड़ौनी और कोतवाली थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. राजा आए दिन सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालता रहता था.