Last Updated:
James Anderson knighthood England Cricket Team: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को क्रिकेट में उनकी सेवाओं के लिए नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया है.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को उनके अद्भुत क्रिकेट रिकॉर्ड्स के लिए नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया है. एंडरसन ने इंग्लैंड क्रिकेट में दो दशक से भी ज्यादा समय तक सेवाएं दी. इंग्लैंड के सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वाले 43 वर्षीय गेंदबाज को विंडसर कैसल में एक समारोह के दौरान शाही राजकुमारी ने यह सम्मान दिया.
इसी के साथ एंडरसन नाइटहुड की उपाधि मिलने से वह सर इयान बॉथम, सर जेफ्री बॉयकॉट, सर एलिस्टेयर कुक और सर एंड्रयू स्ट्रॉस जैसे चुनिंदा इंग्लिश क्रिकेट दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए हैं.
टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेटटेकर
अपने शानदार 22 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में एंडरसन ने अपनी सटीकता, स्विंग और अनुकूलनशीलता से तेज गेंदबाजी को नई परिभाषा दी. उन्होंने 188 टेस्ट मैच में 704 विकेट लिए, जिससे वह टेस्ट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गए. उनसे ज्यादा विकेट केवल श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न ने लिए हैं.
जुलाई 2024 में लिया संन्यास
एंडरसन की निरंतरता, लंबी उम्र और हर परिस्थिति में सफल होने की क्षमता ने उन्हें इंग्लैंड की सफलता का आधार बनाया. जुलाई 2024 में लॉर्ड्स में एक भावुक विदाई के बाद, उन्होंने दुनिया भर के खिलाड़ियों और प्रशंसकों की प्रशंसा बटोरते हुए अपने टेस्ट करियर का अंत किया.
अब भी खेलते हैं काउंटी क्रिकेट
वैसे एंडरसन का क्रिकेट सफर अभी खत्म नहीं हुआ है. वह अब भी काउंटी क्रिकेट में अपने बचपन के क्लब लंकाशायर की ओर से खेलते हैं और कथित तौर पर एक साल के विस्तार पर बातचीत कर रहे हैं, जिससे वह अपने 44वें जन्मदिन के बाद, 2026 सीजन तक खेल सकते हैं.
ब्रॉड-एंडरसन की जादुई जोड़ी
एंडरसन ने इंग्लैंड की कई सबसे बड़ी टेस्ट जीतों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें कई एशेज जीत भी शामिल हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ उनकी जोड़ी ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दुनिया की सबसे खतरनाक बॉलिंग अटैक में से एक बनाया है.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें