बड़वानी जिले के अंजड़ नगर स्थित श्री खाटूश्याम मंदिर में देवउठनी एकादशी पर श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह आयोजन 1 नवंबर, शनिवार को होगा।
.
जन्मोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए मंदिर में आकर्षक विद्युतसज्जा, फूलों की सजावट, स्वागत द्वार और भव्य आतिशबाजी की जाएगी। बाबा की ज्योत प्रज्वलित की जाएगी, इत्र वर्षा होगी और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा, जिसमें 11 क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी शामिल होगी। आयोजकों को करीब 20 से 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
पर्व को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। श्री श्याम मंदिर समिति की बैठक आयोजित कर सदस्यों को कार्यभार सौंपा गया है। समिति के अध्यक्ष नितेश बंसल और कोषाध्यक्ष पप्पू बंसल ने बताया कि देवउठनी एकादशी को श्याम बाबा के जन्मोत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
सुबह 5 बजे से पंडित बसंत शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्याम बाबा, श्री पशुपतिनाथ महादेव, श्री सालासर बालाजी, श्रीराम और श्रीकृष्ण दरबार का पूजन-अर्चन किया जाएगा। सुबह 7:30 बजे मंगला आरती, सुबह 10:30 बजे और रात्रि 8:30 बजे भोग आरती तथा शाम 6:45 बजे संगीतमय सांयकालीन महाआरती की जाएगी।
देवउठनी एकादशी पर सेवादारों द्वारा श्याम बाबा और मंदिर में स्थापित सभी देवी-देवताओं का आकर्षक फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। श्याम बाबा को जरी और गोटा किनारी से सुसज्जित बागा पहनाया जाएगा। दिल्ली से बुलवाए गए विभिन्न प्रकार के देशी व विदेशी फूलों से श्रृंगार होगा, साथ ही स्वर्ण रंग का मुकुट, कुंडल और छत्र से उन्हें सजाया जाएगा। मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युतसज्जा और तोरण द्वार भी लगाए जाएंगे।
11 क्विंटल साबूदाने की महाप्रसादी का वितरण देवउठनी एकादशी पर सुबह से देर रात्रि तक लगभग 11 क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी की महाप्रसादी बांटी जाएगी तथा फलाहारी मिक्चर, मिठाईयां व अनेक प्रकार के फलों की प्रसादी भी भक्तों को वितरित की जाएगी।
ज्योत प्रज्वलित कर होगी भजन संध्या सांयकालीन महाआरती के बाद मन्दिर प्रांगण में शाम 7:30 बजे श्याम बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर भव्य दरबार लगाया जाएगा तथा भजन संध्या आयोजित कर श्याम भजनों से बाबा को रिझाया जाएगा इस दौरान भक्तों को मोर पंख का झाड़ा व उनपर इत्र वर्षा की जाएगी।
बारिश से बचने हेतु लगा टीनशेड मन्दिर परिसर में भव्य टीनशेड लगा होने से यहां बारिश के दौरान भी सारे धार्मिक आयोजन निर्विघ्न रूप से सम्पन्न किये जायेंगे साथ ही मन्दिर प्रांगण में लगे टीनशेड में हजारो श्रद्धालुओं की बैठने की व्यवस्था है तथा गर्मी व उमस से बचने हेतु कूलर व पंखे भी लगे है। श्री श्याम मंदिर समिति ने नगर तथा क्षेत्र की जनता से देवउठनी एकादशी पर पधारक पुण्यलाभ लेने का आवाहन किया।