नेपानगर में बस का इंतजार कर रही महिला की मौत: शादी में जाने निकली थीं, अचानक माइनर अटैक से गई जान – Burhanpur (MP) News

नेपानगर में बस का इंतजार कर रही महिला की मौत:  शादी में जाने निकली थीं, अचानक माइनर अटैक से गई जान – Burhanpur (MP) News



बुरहानपुर जिले के नेपानगर में गुरुद्वारा के पास बस का इंतजार कर रही एक महिला की बुधवार सुबह तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

.

घटना सुबह करीब 10.30 बजे की है। महिला सीवल गांव से नेपानगर पहुंची थीं। यहां से वह महाराष्ट्र में अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने के लिए बस पकड़ने वाली थीं। इसी दौरान उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई और वे नीचे गिर पड़ीं।

मौके पर मौजूद एक मेडिकल स्टोर संचालक ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेपानगर पहुंचवाया। हालांकि, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

मृतका की पहचान शीला बाई पति भास्कर सीवल निवासी सीवल के रूप में हुई है। परिवार के सदस्य नितिन जगन्नाथ पाटिल ने बताया कि उन्हें माइनर हार्ट अटैक आया था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।



Source link