लड़के से लड़की बनी क्रिकेटर अनाया बांगड़ क्या फिर खेल पाएंगी क्रिकेट?

लड़के से लड़की बनी क्रिकेटर अनाया बांगड़ क्या फिर खेल पाएंगी क्रिकेट?


Last Updated:

Anaya Bangar vows to return to cricket: अनाया बांगड़ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच संजय बांगड़ की बेटी हैं जो पहले आर्यन बांगड़ के नाम से जानी जाती थीं. अनाया ने जिम से एक पॉवरफुल वीडियो शेयर किया है. उनकी नजर क्रिकेट में वापसी पर है. जब वो लड़का थीं तब क्रिकेट खेलती थीं लेकिन लड़की बनने के बाद उनका क्रिकेट से प्रेम कम नहीं हुआ है. वह फिर से अपने पहले प्यार यानी क्रिकेट को खेलना चाहती हैं.

अनाया बांगड़ ने शुरू की क्रिकेट में तैयारी.

नई दिल्ली. अनाया बांगड़ फिर क्रिकेट खेलना चाहती हैं. उन्होंने क्रिकेट में वापसी के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. लड़का से लड़की बनी अनाया ने अपनी वर्कआउट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह कड़ी मेहनत करती हुई दिख रही हैं. अनाया ने हाल में कहा था कि वह फिर से क्रिकेट खेलना चाहती हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच संजय बांगड़ की बेटी अनाया ने जिम से वीडियो अपलोड किया है जिसमें उनका दृढ़ संकल्प और सेंस ह्यूमर दिखाई दे रहा है.

अनाया बांगड़ (Anaya Bangar) ने सोशल मीडिया पर जिम का वीडियो अपलोड कर लिखा, ‘सिंगल लेग स्क्वॉट ट्राई किया…चैंलेज जीत गई.’ इस तरह उन्होंने अपने फैंस को ट्रेनिंग के प्रति अपनी हल्के-फुल्के लेकिन जबरदस्त अंदाज की झलक दिखाई. अनाया को कड़ी फिटनेस प्रैक्टिस करते हुए दिखाने वाली यह छोटी सी रील क्रिकेट प्रशंसकों के बीच पहले ही वायरल हो चुकी है.

अनाया बांगड़ ने शुरू की क्रिकेट में तैयारी.

View this post on Instagram





Source link