सिवनी के डूंडा सिवनी अंतर्गत जनता नगर के पास यहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक पत्थर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बुधवार सुबह लगभग 10 बजे की है।
.
जानकारी के मुताबिक, 38 वर्षीय गणेश रजक डूंडा सिवनी की ओर से नागपुर रोड बाईपास की तरफ जा रहे थे। जनता नगर के समीप पहुंचते ही उनकी बाइक सड़क पर पड़े एक पत्थर से टकराकर फिसल गई। इस एक्सीडेंट में गणेश रजक के सिर, हाथ, पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती
हादसे के तुरंत बाद, प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घायल गणेश रजक को तत्काल जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सूचना मिलने पर डूंडा सिवनी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि बाइक फिसलने से हादसा होने की सूचना मिली थी और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता की कोशिश कर रही है कि एक्सीडेंट किन परिस्थितियों में हुई।