Last Updated:
इंडिया ए टीम के कप्तान बनाए गए ऋषभ पंत ने अपने साथी खिलाड़ियों से कहा है कि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अनौफिशियल टेस्ट सीरीज में जीत के लिए खेलेंगे. चार दिवसीय अनौफिशियल टेस्ट 30 अक्टूबर से खेला जाएगा. इस सीरीज में पंत और साई सुदर्शन के अलावा देवदत्त पडिक्कल जैसे स्टार खिलाड़ी खेलेंगे.
नई दिल्ली. ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट मैच में इंडिया ए टीम की कप्तानी करेंगे. पंत सहित टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी इसके जरिए आगामी सीरीज की तैयारी करेंगे और लय में लौटना चाहेंगे. पंत ने अपने साथी खिलाड़ियों से साफ शब्दों में कह दिया है कि वो इस सीरीज को जीतना चाहते हैं. विपक्षी टीम के खिलाफ वो कोई भी सीरीज में कोताही नहीं बरतना चाहेंगे.इंडिया ए के उप कप्तान साई सुदर्शन ने पहले अनौफिशियल टेस्ट मुकाबले से पहले कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज पंत अधिक फिट दिख रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों की चार दिवसीय सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं.
पंत साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ करना चाहते हैं ये काम.
तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने कहा कि पंत अभ्यास सत्र के दौरान अपने चिर परिचित अंदाज में बात कर रहे थे. बकौल साई सुदर्शन, ‘ऋषभ पंत का सभी को स्पष्ट संदेश है कि यह हम सभी के लिए लय हासिल करने का शानदार मौका है और हम जीतने के लिए खेलेंगे.’ बी साई सुदर्शन को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के लिए पंत के उप-कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है. ऐसी पूरी संभावना है कि सुदर्शन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. चौथे नंबर के लिए देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार के बीच मुकाबला होगा.
पडिक्कल और पाटीदार दोनों पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं और इन दिनों अच्छी फॉर्म में भी हैं. इसलिए टीम मैनेजमेंट के लिए यह एक कठिन फैसला होगा. अगर दोनों को मौका मिला तो पंत को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी या दोनों में से कोई एक छठे पर खेलेगा. भारत और साउथ अफ्रीका की मेन टीम के खिलाफ आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है. इस सीरीज से पहले पंत और सुदर्शन लय में वापसी करना चाहेंगे.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें