Sheopur News: जिले में किसान की मौत पर चल रहे प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक बाबू जड़ेल का बयान चर्चा में आ गया है. प्रदर्शन के दौरान एसडीएम से बात करते समय विधायक जड़ेल नाराज हो गए. बोले, “मैं भी मरूंगा, मैं किसान नहीं विधायक हूं, मेरी भी स्थिति खराब है, मेरा माइंड भी खराब है.” बताया गया कि जैनी गांव में किसान की मौत के बाद उसके परिवार को मुआवजा न मिलने पर विधायक जड़ेल प्रदर्शन में शामिल हुए थे. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत के दौरान उनका गुस्सा फूट पड़ा.