नई दिल्ली. महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा, जिसने सबसे ज्यादा विश्व कप ख़िताब जीते हैं. इस संस्करण के सेमीफाइनल में सबसे पहले पहुंचने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया थी, जबकि टीम इंडिया ने लड़खड़ाते हुए यहां जगह बनाई. हेड तो हेड आंकड़ें देखें तो एलिसा हेली एंड टीम का पलड़ा काफी भारी है.ग्रुप स्टेज में जब भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम आमने सामने हुई थी तब एलिसा हेली ही प्लेयर ऑफ़ द मैच थी, जिन्होंने 107 गेंदों में 142 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया है, जो बड़े स्टेज पर शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है जबकि दूसरी टीम इंडिया, जो ऐसे बड़े मैचों में बिखर जाती है. लेकिन उम्मीद है कि इस बार इतिहास बदलेगा, भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचेगी.