Last Updated:
INDW vs AUSW: जेमिमा रोड्रिग्स के शतक के दम पर भारत की महिला टीम ने सेमीफाइनल में 339 रनों के लक्ष्य को चेज कर ऑस्ट्रेलिया को मात दी. इसके साथ ही भारत ने वूमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां भारत का मैच साउथ अफ्रीका से होना है.
नई दिल्ली. वूमेंस वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत की टीम ने इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने 339 रनों के विशाल लक्ष्य को चेज कर दिया, जो वूमेंस क्रिकेट के इतिहास में अब से पहले कभी नहीं हुआ था. इसके साथ ही भारत की टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब भारत और साउथ अफ्रीका का खिताबी मैच में आमना-सामना होगा. भारत की जीत की हीरो जेमिमा रोड्रिग्स रही, जो अंत तक लड़ती रही. शतक लगाकर उन्होंने कंगारुओं के जबड़े से इस जीत को छीन लिया.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें