Last Updated:
Raja Raghuvashi Murder News: मेघायल कोर्ट ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों पर आरोप तय कर दिए. इस फैसले से राजा के भाई विपिन ने राहत की सांस ली, लेकिन उन्होंने नाराजगी भी जताई.
Raja Raghuvashi Murder News: मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले की अदालत ने इंदौर के चर्चित व्यवसायी राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने मृतक राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी पर हत्या तथा सबूत मिटाने के गंभीर आरोप तय कर दिए हैं. अदालत ने पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे की सुनवाई शुरू करने का आदेश दिया है. सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.
मामला मई 2025 में सुर्खियों में आया था, जब राजा और सोनम हनीमून के लिए शिलॉन्ग पहुंचे. 11 मई को इंदौर में हुई शादी के महज 10 दिन बाद 21 मई को दोनों मेघालय गए. 26 मई को सोहरा (चेरापूंजी) घूमने निकले, लेकिन तीन दिन बाद लापता हो गए. 2 जून को वेइसाडोंग झरने के पास घाटी में राजा का क्षत-विक्षत शव मिला. मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, जिसमें सोनम को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया. पुलिस के अनुसार, सोनम ने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर तीन सुपारी किलर्स को हायर किया था. जांच में सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान प्रमुख साक्ष्य बने.
तीन को जमानत देना ठीक नहीं…
वहीं, मृतक राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने शिलॉन्ग पुलिस की जांच पर संतोष जताया. उन्होंने कहा, “पुलिस ने मामले की तह तक जाकर मजबूत साक्ष्य जुटाए हैं, जिसके लिए हम आभारी हैं.” हालांकि, विपिन ने तीन आरोपियों के जमानत पर छूटने पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, “ऐसे जघन्य अपराध में शामिल लोगों को तुरंत हिरासत में रखा जाना चाहिए. सभी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, ताकि राजा को न्याय मिले.” विपिन ने 17 अक्टूबर को दायर जमानत याचिकाओं को खारिज करने पर राहत की सांस ली, लेकिन अन्य याचिकाओं पर चिंता जताई.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें