IND W vs AUS W: महिला वर्ल्ड कप 2025 का दूसरे सेमीफाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने आ चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया पुरानी हार का हिसाब करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और प्लेइंग-XI में तीन बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में इंजर्ड हुईं प्रतिका रावल को शेफाली वर्मा ने रिप्लेस कर दिया है.
हरलीन देओल ड्रॉप
भारत की शानदार ऑलराउंडर हरलीन देओल का नाम प्रतिका रावल के स्थान पर बतौर ओपनर सुनने को मिल रहा था. लेकिन उन्हें सेमीफाइनल से ड्रॉप करने का फैसला किया गया है.366 दिन बाद शेफाली वर्मा की वनडे में सरप्राइज एंट्री हुई है, ऐसे में वह इस मौके को दोनों हाथों से लपकना चाहेंगी. अभी तक के वनडे करियर में शेफाली के बल्ले से सेंचुरी देखने को नहीं मिली है.
भारत की प्लेइंग-XI
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेनुका सिंह ठाकुर.