मंडला में निवास कोर्ट के सामने कार बेकाबू: दो राहगीरों को मारी टक्कर, फिर पेड़ से टकराई गाड़ी; एयरबैग खुलने से चालक सुरक्षित – Mandla News

मंडला में निवास कोर्ट के सामने कार बेकाबू:  दो राहगीरों को मारी टक्कर, फिर पेड़ से टकराई गाड़ी; एयरबैग खुलने से चालक सुरक्षित – Mandla News


मंडला जिले के निवास मुख्यालय स्थित कोर्ट परिसर के सामने शनिवार को एक कार अनियंत्रित हो गई। इसने सड़क किनारे खड़े दो राहगीरों को टक्कर मारी और फिर एक आम के पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए।

.

घायलों की पहचान भालीवाड़ा निवासी बैसाखू पिता रेवत (42 वर्ष) और करौंदी निवासी मुकेश कुमार पिता बलदेव सिंह (35 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के समय दोनों कोर्ट परिसर के सामने खड़े थे।

बाजार की ओर से आ रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और उसने इन राहगीरों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे लगे आम के पेड़ से टकराकर रुक गई।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) निवास पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। कार चालक को एयरबैग खुलने के कारण गंभीर चोटें नहीं आईं।

कार चालक को एयरबैग खुलने के कारण गंभीर चोटें नहीं आईं।

घटना की सूचना मिलते ही निवास पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।



Source link