Last Updated:
Damoh Crime News: दमोह जिले में पशु वध को लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया है, जहाँ कसाई मंडी इलाके में एक बछड़े की हत्या से नाराज गौ-सेवकों ने विरोध शुरू किया. पुलिस ने मामले की जांच कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उन्हें न्यायालय पेश करने के बाद कोतवाली से एक जुलूस निकाला.
आशीष जैन
दमोह. पिछले कुछ दिनों से कसाई मंडी क्षेत्र में फैली नाराजगी कानून और प्रदर्शन दोनों का रंग ले आई है. एक छोटे बछड़े की हत्या वध स्थान पर हुई घटना से नाराज गौ-सेवकों ने भारी विरोध किया. हिंदू संगठनों से जुड़ी भीड़ में प्रदर्शन तेज हुआ और पुलिस पर कार्रवाई की मांग गूंज उठी. जांच के बाद दमोह पुलिस ने 9 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 325, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1), मध्य प्रदेश कृषक पशु परीक्षण अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराएँ भी जोड़ी गई हैं. आरोपियों में मुरसलीन कुरैशी, फहीम कुरैशी, समीर कुरैशी, शंभू चाचा खान समेत अन्य लोग हैं.
शिकायतकर्ताओं और प्रदर्शनकारियों की मांगों को देखते हुए पुलिस ने रविवार को आरोपियों का जुलूस निकाला. इस मामले में वारदात के मास्टर माइंड माने जा रहे कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद को भी गिरफ्तार किया गया और जो कि इस पुलिस के जुलूस में शामिल थे. जुलूस प्रदर्शनकारियों को प्रतीकात्मक शक्ति देने और यह दिखाने की कोशिश है कि कार्रवाई हो रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो फुटेज तथा गवाह बयानों के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और आगे की जांच जारी है.
भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकना होगा
हालांकि विवाद खत्म नहीं हुआ है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केवल गिरफ्तारियां ही पर्याप्त नहीं, बल्कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु जागरूकता, कानूनी कार्रवाई और सामाजिक समझ होनी चाहिए. स्थानीय लोग चिंतित हैं कि अगर वध-नियमों का उल्लंघन इस तरह होता रहेगा, तो न्याय व्यवस्था और सामाजिक स्थिरता दोनों पर असर पड़ेगा. पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और इस प्रकार की घटनाएँ संवेदनशीलता की मांग करती हैं. अभी यह देखना बाकी है कि गिरफ्तार आरोपियों पर मुकदमा कैसे आगे बढ़ेगा, और क्या प्रदर्शन एवं दबाव के बीच निष्पक्ष न्याय मिलेगा.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें