Mumbai weather report: साउथ अफ्रीका से ज्यादा भारत को फाइनल में बारिश से खतरा

Mumbai weather report: साउथ अफ्रीका से ज्यादा भारत को फाइनल में बारिश से खतरा


Last Updated:

Mumbai weather report: हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई, अब नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेंगी. बारिश मैच में बाधा डाल सकती है, रिजर्व डे रखा गया है.

Mumbai weather report: भारत- साउथ अफ्रीका महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल पर बारिश का साया

नई दिल्ली. हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला जब ऑस्ट्रेलिया से तय हुआ तो ज्यादातर लोगों ने उनके हार की भविष्यवाणी कर दी थी. इस टीम ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. 339 रन के रिकॉर्ड रन चेज को अंजाम देते हुए फाइनल में जगह बनाई. नॉकआउट मैच में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने कुछ ऐसा किया जिसने इतिहास रच दिया. भारतीय महिला टीम के पास अब अपना 1983 का पल दोहराने का मौका है जब वे रविवार को नवी मुंबई में फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेंगी.

यह भारत का तीसरा विश्व कप फाइनल है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अपनी इतिहास में पहली बार इस मुकाम तक पहुंचा है. महिला क्रिकेट को एक नया विजेता मिलने वाला है, और सभी को नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में इस महामुकाबले का इंतजार है. भारत और दक्षिण अफ्रीका की अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी की ओर बढ़ने की कोशिश में बारिश बाधा डाल सकती है, क्योंकि रविवार दोपहर को बारिश की संभावना है और मैच में रुकावट आ सकती है. मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है, लेकिन मैच अधिकारी खेल को निर्धारित दिन पर ही पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे.

फाइनल के लिए मुंबई का मौसम क्या कहता है?

भारत और दक्षिण अफ्रीका की फाइनल की तैयारियां आदर्श नहीं रही हैं. शुक्रवार और शनिवार को बारिश हुई और दोनों टीमों को पूरी प्रैक्टिस सेशन नहीं मिल पाई. Accuweather के अनुसार, नवी मुंबई में दोपहर 2 बजे के आसपास 15 प्रतिशत बारिश की संभावना है और यह 3 बजे तक 20 प्रतिशत तक बढ़ जाती है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच इसी वक्त शुरू होना है. बारिश की संभावना 4 बजे तक 49 प्रतिशत तक बढ़ जाती है, और यह 6 बजे तक 58 प्रतिशत तक बढ़ जाती है. 5 बजे से 6 बजे के बीच भी 51 प्रतिशत बारिश की संभावना है.

7 बजे से बारिश की संभावना काफी कम हो जाती है और पूरे दिन में केवल 20 प्रतिशत की भविष्यवाणी है. मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार, हमें रविवार को ही खेल देखने की उम्मीद है लेकिन अगर बारिश ने खेल में बाधा डाली तो खेल के ओवर कम हो सकते हैं. बारिश के चलते भारत और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान महत्वपूर्ण दिन पर टॉस जीतने के बाद शायद पीछा करना चाहेंगे.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

Mumbai Weather Report: साउथ अफ्रीका से ज्यादा भारत को फाइनल में बारिश से खतरा



Source link