कटनी के रीठी में बाइक चोर गिरफ्तार: पन्ना मोड़ पर पकड़ाया आरोपी; चोरी की मोटरसाइकिल बरामद – Katni News

कटनी के रीठी में बाइक चोर गिरफ्तार:  पन्ना मोड़ पर पकड़ाया आरोपी; चोरी की मोटरसाइकिल बरामद – Katni News


आरोपी चोर और चोरी की बाइक के साथ पुलिसकर्मी।

कटनी के रीठी थाना पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है।

.

रीठी थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि रविवार को ग्राम रीठी निवासी संदीप सिंह ने अपनी बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी के अनुसार, उसकी बाइक रीठी बाजार से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा ली गई थी।

इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए रीठी थाना पुलिस की टीम ने सघन खोजबीन अभियान चलाया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी चोर और बाइक।

लगातार जांच के बाद, पुलिस टीम ने सोमवार को आरोपी की पहचान कर उसे डांग तिराहा, पन्ना रोड, रीठी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मोहित सोनकर, निवासी मानस कॉलोनी वार्ड नंबर 17, पवई थाना पवई, जिला पन्ना के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई, बाइक बरामद कर जब्त कर ली है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।



Source link