टूट जाता विश्व चैंपियन बनने का सपना, अमजोत ने संभाल लिया, 3 बार में पकड़ा कैच

टूट जाता विश्व चैंपियन बनने का सपना, अमजोत ने संभाल लिया, 3 बार में पकड़ा कैच


Last Updated:

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया. फाइनल में अमनजोत कौर ने लौरा वोल्वार्ड्ट का कैच लपकर मैच को पूरी तरह से पलट दिया.

अमनजोत कौर के कैच से पलट गया मैच

नई दिल्ली: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर खिताब को अपने नाम किया. भारतीय महिला टीम पहली बार वनडे विश्व कप की चैंपियन बनी हैं. विश्व कप के फाइनल भारत की बेटियों के खिताबी जीत के लिए अपनी जान लड़ा दी. एक छोटी सी चूक 52 सालों से संजोये सपने को चूर-चूर कर सकता था. यही वजह है कि चूक की कोई गुंजाइस नहीं थी, लेकिन फाइनल में भारत की जीत के बीच साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट दीवार बनकर खड़ी थीं.

लौरा वोल्वार्ड्ट भारत की तरफ से दिए 299 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अकेले डटी हुई थीं. उन्होंने अपना शतक भी पूरा कर लिया था, लेकिन 42वें ओवर की पहली गेंद पर ऐसा कुछ हुआ कि मैदान पर टी20 विश्व कप 2024 में सूर्यकुमार यादव के बाउंड्री पर लिए कैच का मोंमेंट फिर से रीक्रिएट हो गया और यहीं से मैच भारत की झोली में आ गिरी. टी20 विश्व कप का फाइनल भी भी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ही खेला गया था.

अमनजोत ने तीन बार में पकड़ा कैच

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में अमनजोत कौर ने लौरा वोल्वार्ड्ट का जो कैच पकड़ा वह मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. दीप्ति शर्मा की गेंद पर लौरा वोल्वार्ड्ट ने एक जानदार शॉट लगाया था, लेकिन वह बाउंड्री को पार नहीं कर पाई. गेंद के नीचे अमनजोत थीं, लेकिन कैच लेने के दौरान गेंद उनसे छिटक गई. हालांकि, अमनजोत ने गेंद पर से नजरें नहीं हटाई और तीन बार में किसी तरह कैच लेकर लौरा वोल्वार्ड्ट की पारी का अंत कर दिया. लौरा वोल्वार्ड्ट 101 रन बनाकर आउट हुईं. उनके आउट होते ही मैच पूरी तरह से भारत के कब्जे में आ गया. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर ये कहा जा रहा है कि अमनजोत ने कैच नहीं वर्ल्ड कप लपका है.



Source link