नवविवाहिता से दहेज की मांग, पति-ससुर पर मारपीट का आरोप: 10 लाख रुपए न देने पर पीटा, आंख-सीने पर चोटें; बच्चा भी छीना – datia News

नवविवाहिता से दहेज की मांग, पति-ससुर पर मारपीट का आरोप:  10 लाख रुपए न देने पर पीटा, आंख-सीने पर चोटें; बच्चा भी छीना – datia News



भांडेर थाने में रविवार रात एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी 4 फरवरी 2024 को हिंदू रीति-रिवाज से ओरछा निवासी शिवम ओझा के साथ हुई

.

10 लाख रुपये लाने का बनाया दबाव

1 नवंबर 2025 की रात लगभग 8 बजे उसके पति शिवम ने कहा कि अभी अपने पिता को फोन लगाओ और 10 लाख रुपए मांगो। जब उसने कहा कि उसके पिता रिटायर हो चुके हैं और शादी में पहले ही उनकी हर मांग पूरी की जा चुकी है, तो पति नाराज़ हो गया और लोहे के चिमटे से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

मारपीट में नवविवाहिता हुई घायल

इस मारपीट में पीड़िता को गंभीर चोटें आईं। अगले दिन जब उसके परिजन उसे लेने ससुराल पहुंचे, तो ससुर प्रमोद ने नवविवाहिता का बच्चा छीन लिया और देने से मना कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।



Source link