बड़वानी मंडी में 300 क्विंटल कपास की आवक: अधिकतम 68.75 रुपए प्रति किलो भाव; टीन शेड न होने से परेशान किसान – Barwani News

बड़वानी मंडी में 300 क्विंटल कपास की आवक:  अधिकतम 68.75 रुपए प्रति किलो भाव; टीन शेड न होने से परेशान किसान – Barwani News


बड़वानी जिले के पाटी नगर स्थित कृषि मंडी के अतिरिक्त प्रांगण में सोमवार को 300 क्विंटल कपास की आवक हुई। बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों को टीन शेड की व्यवस्था न होने के कारण धूप में नीलामी का इंतजार करना पड़ा, जिससे वे परेशान दिखे। मंडी प्रशासन ने मौक

.

सोमवार को 15 ट्रैक्टर, 3 पिकअप, 2 तूफान वाहन और कपड़ों की पोटलियों में सैकड़ों किसान अपनी कपास की उपज लेकर मंडी पहुंचे थे। इतनी भारी आवक के बावजूद, किसानों के लिए उपज रखने के लिए टीन शेड की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते उन्हें तेज धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।

धूप में नीलामी का इंतजार करते किसान।

किसान 7200 रुपए प्रति क्विंटल के भाव की उम्मीद में अपनी फसल लेकर आए थे। हालांकि, नीलामी में कपास का अधिकतम भाव 68.75 रुपए प्रति किलो (6875 रुपए प्रति क्विंटल), मॉडल भाव 6700 रुपए प्रति क्विंटल और न्यूनतम भाव 4300 रुपए प्रति क्विंटल रहा। उम्मीद से कम भाव मिलने के कारण किसान निराश हुए।

मंडी प्रांगण में पहली बार इतनी भीड़ देखने को मिली। वाहनों को कतारबद्ध तरीके से खड़ा किया गया और स्थानीय व्यापारियों ने कपास खरीदने के लिए बोली लगाई। मंडी के अतिरिक्त प्रांगण में कपास की आवक भरपूर हो रही है, लेकिन कम भाव मिलने से किसान असंतुष्ट हैं।

कम भाव में खरीद रहे उपज

जागृत आदिवासी दलित संगठन के कार्यकर्ता हरसिंग जमरे ने बताया कि स्थानीय व्यापारी कपास की फसल कम भाव में खरीद रहे हैं, जबकि नीलामी मंडी के निर्धारित भावों के अनुसार होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यही स्थिति बनी रही, तो किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए बाहर से व्यापारी बुलाए जाएंगे।



Source link