शिवम दुबे ने बीच मैदान किसको दिखाई दादागिरी, किया खतरनाक खिलाड़ी को आउट

शिवम दुबे ने बीच मैदान किसको दिखाई दादागिरी, किया खतरनाक खिलाड़ी को आउट


Last Updated:

हरफनमौला शिवम दुबे ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां चौथे टी20 मैच में मैदान का आकार बड़ा होने से भारत का स्कोर पर्याप्त था और गेंदबाजों ने रणनीति पर बखूबी अमल करके मेजबान को हराया.

शिवम दुबे ने 2 विकेट निकालकर टीम इंडिया को जिताया चौथा टी-20

नई दिल्ली. हरफनमौला शिवम दुबे ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां चौथे टी20 मैच में मैदान का आकार बड़ा होने से भारत का स्कोर पर्याप्त था और गेंदबाजों ने रणनीति पर बखूबी अमल करके मेजबान को हराया. भारत ने 167 रन बनाने के बावजूद आस्ट्रेलिया को 48 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2 . 1 की अजेय बढत बना ली.

दुबे ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ इस मैदान पर 167 का स्कोर अच्छा था क्योंकि हमारे पास बेहतरीन गेंदबाज हैं । मुझे उन पर भरोसा है और पूरी टीम को उन पर भरोसा है. उन्होंने कहा ,‘‘ यह टी20 मैच है और कोई भी बल्लेबाज आकर आक्रामक पारी खेल सकता है लेकिन इस मैदान पर बाउंड्री बड़ी है और हमने उसी हिसाब से रणनीति बनाई थी.  हमें विश्वास था कि हम उन्हें रोक लेंगे.

दुबे ने दिखाई दादागिरी 

दुबे ने आगे कहा ,‘‘ हमारी रणनीति बड़ी बाउंड्री वाली तरफ गेंद डालने की थी क्योंकि बड़े शॉट लगाना आसान नहीं है. हमने चतुराई से गेंदबाजी की और बल्लेबाज को क्रीज पर जमने के बाद बड़ी बाउंड्री वाली तरफ शॉट खेलने के लिये मजबूर किया. उन्होंने कहा कि मुख्य कोच गौतम गंभीर, गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बतौर गेंदबाज उनकी काफी हौसलाअफजाई की जिससे उनका आत्मविश्वास बढा. उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे जब मौका मिला तो मुझे पता था कि गेंदबाजी करनी होगी । मोर्नी, गौती भाई और सूर्या ने मेरे लिये अच्छी रणनीति बनाई थी. मोर्नी ने छोटे छोटे टिप्स दिये जिससे बेहतर गेंदबाजी में मदद मिली.

कप्तान से खाई डाट फिर लगाई वॉट

सूर्यकुमार यादव से शिवम दुबे को डांट 12वें ओवर में पड़ी. दरअसल शिवम दुबे ने इसी ओवर में टिम डेविड का विकेट लिया लेकिन आखिरी गेंद पर उन्होंने मार्कस स्टोयनिस से चौका लगवा दिया. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव उनसे बेहद नाराज दिखे और उन्हें डांटने लगे. ये डांट दुबे के चौका लगवाने की वजह से नहीं पड़ी, दरअसल इस खिलाड़ी ने टीम की फील्डिंग के हिसाब से बॉल नहीं फेंकी जिससे सूर्यकुमार यादव नाराज हो गए.दुबे को डांट तो पड़ी लेकिन ये भी सच है कि इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी से मैच पलटा. शिवम दुबे ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श का विकेट लिया और इसके साथ-साथ वो टिम डेविड का विकेट चटकाने में भी कामयाब रहे. टिम डेविड और मिचेल मार्श दोनों काफी खतरनाक नजर आ रहे थे लेकिन वो दुबे की गेंदों के आगे फंस गए.

homecricket

शिवम दुबे ने बीच मैदान किसको दिखाई दादागिरी, किया खतरनाक खिलाड़ी को आउट



Source link