बड़वानी जिला मुख्यालय में एक किसान की बाइक की डिक्की से 2 लाख 30 हजार रुपए चोरी हो गए। यह घटना शुक्रवार को वैष्णो देवी मंदिर रोड पर एक पान दुकान के पास हुई। चोरों ने पैसे निकालने के बाद डिक्की को दोबारा लॉक कर दिया और मौके से फरार हो गए।
.
ग्राम करी निवासी भगवान सोलंकी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया से 2 लाख 30 हजार रुपए निकाले थे। उन्होंने यह राशि एक काले रंग के बैग में रखकर अपनी बाइक की डिक्की में रख दी थी।
किसान गुटखा लेने रुका था
घर जाते समय सोलंकी कुशवाह पान भंडार महेंद्र टॉकीज के पास वैष्णो देवी मंदिर रोड चौराहे पर गुटखा लेने के लिए रुके थे। उन्होंने अपनी बाइक वहीं पास में खड़ी कर दी थी। पान और गुटखा लेने के बाद वे अपने गांव करी चले गए।
घर पहुंचने पर जब उन्होंने अपनी बाइक की डिक्की खोली, तो उसमें रखा पैसों से भरा बैग गायब था। सोलंकी को संदेह है कि पान दुकान के सामने से किसी व्यक्ति ने डिक्की से 2 लाख 30 हजार रुपए चुरा लिए। उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
इसके बाद भगवान सोलंकी ने शहर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
