छिंदवाड़ा में 6 दिन बिजली कटौती: आज इन 7 गांवों में 7 घंटे गुल रहेगी बिजली; देखें पूरा शेड्यूल – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में 6 दिन बिजली कटौती:  आज इन 7 गांवों में 7 घंटे गुल रहेगी बिजली; देखें पूरा शेड्यूल – Chhindwara News



मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मेघासिवनी क्षेत्र में आज 7 नवंबर से आगामी छह दिनों तक मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान 11 केवी फीडरों पर ट्री कटिंग एवं अन्य सुधार कार्य होंगे, जिसके चलते सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक बिजली आपूर

.

आज इन गांवों में 7 घंटे कटौती विभागीय अधिकारियों के अनुसार, मेंटेनेंस कार्य के पहले दिन, यानी आज 7 नवंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक 11 केवी फीडर पर काम होगा। इसके चलते मेघासिवनी, छिंदा, छावड़ी, अनघोड़ी, लालू पिपरिया, पिपरिया एवं विशाला ग्राम की बिजली आपूर्ति 7 घंटे तक बाधित रहेगी।

आगामी 5 दिनों का यह है शेड्यूल 8 नवंबर: चारगांव उपकेंद्र के मेघासिवनी घरेलू एवं कृषि फीडर।

9 नवंबर: मेघासिवनी घरेलू फीडर।

10 नवंबर: 11 केवी झिरलिंगा मिक्स फीडर।

11 नवंबर: चारगांव मिक्स फीडर।

12 नवंबर: चारगांव मिक्स फीडर।

(इन सभी दिनों में भी सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।)



Source link